कोलकाता पुलिस सूत्रों के मुताबिक बेनियापुकुर में डकैती मामले की जांच में पार्क सर्कस के पास एक दुकान में सीसीटीवी फुटेज में उन्हें गिरोह के दो संदिग्ध बदमाशों की तसवीर हाथ लगी, लेकिन यहां कोई इन्हें पहचान नहीं पा रहा है. तसवीर में कैद दोनों संदिग्धों के बारे में जांच में यह भी पता चला कि सभी बदमाश डकैती की वारदात को अंजाम देने के बाद पैदल वहां से पार्क सर्कस की तरफ गये.
वहां पहले से खड़ी एक कार में सवार होकर वे शेक्सपीयर सरणी इलाके से होते हुए हावड़ा की तरफ गये. इसके बाद संदेह है कि वह महानगर से फरार हो गये. पुलिस को संदेह है कि डकैतों का गिरोह वहां से फरार होकर बिहार की तरफ चला गया होगा. इसके कारण बिहार पुलिस व यूपी पुलिस को इसकी सूचना दी गयी है. वहीं इस मामले में बिहार पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोलकाता पुलिस की तरफ से भेजे गये दोनों संदिग्ध आरोपियों की तसवीर मिलने के बाद उनकी शिनाख्त की कोशिश हो रही है. ज्ञात हो कि पार्क स्ट्रीट क्रॉसिंग के निकट एक गोल्ड लोन कंपनी के दफ्तर पर डकैतों के गिरोह ने हमला कर वहां से लगभग तीन करोड़ रुपये के जेवरात लूट लिये थे. इस मामले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.