Advertisement
इमानदारी की पेश की मिसाल
कोलकाता : एक सर्जेंट की मुस्तैदी के कारण बस में छूटा दवाइयों से भरा बैग युवक को वापस मिल गया. घटना बेनियापुकुर इलाके के डॉनबस्को स्कूल के पास शनिवार को घटी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक डॉनबस्को स्कूल के पास एक युवक वहां ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक सर्जेंट सर्कन अहमद के पास आया. उसने बताया कि […]
कोलकाता : एक सर्जेंट की मुस्तैदी के कारण बस में छूटा दवाइयों से भरा बैग युवक को वापस मिल गया. घटना बेनियापुकुर इलाके के डॉनबस्को स्कूल के पास शनिवार को घटी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक डॉनबस्को स्कूल के पास एक युवक वहां ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक सर्जेंट सर्कन अहमद के पास आया.
उसने बताया कि 24A/1 रुट की बस से वह स्कूल के पास उतरा, लेकिन दवाइयों से भरा बैग उसने गलती से बस में ही छोड़ दिया. उस बैग में काफी दवाइयां हैं, जिनकी कीमत लगभग 12 हजार रुपये है. युवक ने बस के टिकट के आधार पर सर्जेंट को बस का नंबर भी बताया. इस जानकारी के बाद उस सर्जेंट ने अन्य ट्रैफिक सर्जेंट को बस को रोकने के लिए सूचित किया, लेकिन बस काफी दूर निकल गयी थी. इसके बाद सर्जेंट ने खुद अपनी मोटरसाइकल पर युवक को बिठाया और उस बस की तलाश शुरू कर दी. साइंस सिटी के पास सर्जेंट व युवक की नजर उस बस पर पड़ी. इसके बाद बस को रोक कर बस से बैग निकाल कर सर्जेंट ने युवक को सौंपा. बैग और उसमें रखी दवा सकुशल वापस पाने पर युवक ने कोलकाता पुलिस व उस सर्जेंट को धन्यवाद दिया.
प्लास्टिक बैग में मिले रुपये सार्जेंट ने लौटाये
कोलकाता. सड़क पर मिले एक प्लास्टिक बैग को सार्जेंट ने उसके मालिक को लौटा दिया. यह घटना मौलाली के पास सीआइटी रोड की है. सार्जेंट का नाम मोहम्मद विश्वास है. वह सीआइटी रोड के पास ड्यूटी कर रहे थे. इसी समय उन्हें एक प्लास्टिक का बैग मिला. बैग खोलने पर उसमें 13 हजार 650 रुपये और श्राद्ध का कार्ड मिला. उन्होंने कार्ड में छपे नंबर पर फोन कर उक्त व्यक्ति से संपर्क किया. इसके बाद सटीक प्रमाण दिखाने पर उक्त व्यक्ति को रुपये से भरा बैगलौटा दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement