उसके बाद हुगली, पूर्वी मेदिनीपुर व उत्तर 24 परगना को ओडीएफ जिला घोषित किया जा चुका है. राज्य सरकार ने 30 अप्रैल को निर्मल बांग्ला दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है. इस दिन पूरे राज्य में कार्यक्रमों के आयोजन किये जायेंगे, हालांकि 2016 में विधानसभा चुनाव रहने के कारण इस दिवस का पालन नहीं किया जा सका था. पंचायत व ग्रामीण विभाग ने पहले ही दक्षिण और उत्तर दिनाजपुर, बीरभूम, जलपाईगुड़ी और दार्जिलिंग को 2017-18 में ओडीएफ जिला घोषित करने की घोषणा की है. राज्य सरकार ने प्रत्येक घर में दो अक्तूबर, 2019 तक टॉयलेट बनाने की घोषणा की है. तीन फरवरी और चार फरवरी को नेताजी इंडोर स्टेडियम में पंचायत सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इसमें निर्मल बांग्ला मिशन पर जोर दिया गया था. पंचायत विभाग द्वारा गांवों में टॉयलेट बनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
राज्य के पंचायत व ग्रामीण मामलों के मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने कहा कि वे लोग पैसे खर्च कर गांवों में टॉयलेट का निर्माण कर रहे हैं, लेकिन इसकी सही तरीके से देखभाल करने की जरूरत है. इसके लिए जागरूकता फैलाने की जरूरत है, ताकि बनाये गये टॉयलेट की अच्छी तरह से देखभाल हो सके, तभी यह उद्देश्य सफल हो पायेगा.