22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र में मोबाइल लाने पर बैन पाये जाने पर होगी कार्रवाई

माध्यमिक परीक्षा कल से कोलकाता : माध्यमिक परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. छात्र के पास से मोबाइल पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. परीक्षा से निष्कासित भी किया जा सकता है. सोमवार को माध्यमिक शिक्षा पर्षद के प्रशासक डॉ कल्याणमय गांगुली ने […]

माध्यमिक परीक्षा कल से
कोलकाता : माध्यमिक परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. छात्र के पास से मोबाइल पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. परीक्षा से निष्कासित भी किया जा सकता है. सोमवार को माध्यमिक शिक्षा पर्षद के प्रशासक डॉ कल्याणमय गांगुली ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि माध्यमिक परीक्षा 22 फरवरी से शुरू हो रही है.
इस वर्ष 40 फीसदी प्रश्न मल्टीपल च्वाइस व एक नंबर के रहेंगे. परीक्षा के दौरान पूर्व की तुलना में अधिक निरीक्षक तैनात किये जायेंगे. इस वर्ष एक अतिरिक्त निरीक्षक तैनात रहेगा. परीक्षा परिचालन के लिए परीक्षा केंद्र के अंदर निरीक्षक तैनात रहेंगे. वहीं, परीक्षा केंद्र के बाहर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती की जायेगी.
खास बातें
परीक्षा तीन मार्च तक चलेगी
परीक्षा सुबह 11.45 से शुरू होगी
आरंभ के 15 मिनट प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिया जायेगा
इस बार कुल 5,95,515 छात्राएं और 4,75702 छात्र परीक्षा देंगे
पिछले वर्ष की तुलना में छात्राओं की संख्या एक लाख 19 हजार 813 अधिक है
2,719 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें