ब्रिटेन के डॉ सुमोहन चटर्जी के नेतृत्व में चार चिकित्सक अपने सेवा देंगे. यह जानकारी स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ शशि पांजा ने दी. वह शनिवार को पीजी में दो दिवसीय ब्रिटिश बांग्ला ब्रेस्ट मीट के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने बताया कि डॉ चटर्जी के नेतृत्व में भारतीय मूल के चार डॉक्टर समय-समय पर पीजी पहुंच कर अपनी सेवा देंगे. साथ ही पीजी में ब्रेस्ट कैंसर की चिकित्सका करनेवाले डॉक्टरों को प्रशिक्षण देंगे.
अस्पताल के ब्रेस्ट क्लीनिक के विभागाध्यक्ष प्रो डॉ दिपेंदु सरकार ने कहा इस दो दिवसीय कार्यक्रम में पीजी सर्जरी व ब्रेस्ट कैंसर की पढ़ाई करनेवाले छात्र अपने रिसर्च वर्क जमा करेंगे. इस दौरान बेहतर रिसर्च करने वाले एक मेडिकल व नर्सिंग के विद्यार्थी को ब्रेस्ट कैंसर पर ब्रिटेन में एक महीने की ट्रेनिंग दी जायेगी. इस कार्यक्रम में बांग्लादेश के प्रो डॉ एम अहमद, हेल्थ यूर्निवसिटी के उपाध्यक्ष प्रो डॉ भवतोष विश्वास, अस्पताल की प्रिंसिपल प्रो डॉ मंजू बनर्जी व अन्य डॉक्टरों ने हिस्सा लिया.