Advertisement
धक्कामुक्की के विरोध में वामो की रैली
कोेलकाता : अब्दुल मन्नान के साथ हुई धक्कामुक्की व हंगामा के विरोध में गुरुवार को वाममोरचा की ओर से राज्य भर में विरोध प्रदर्शन व रैली निकाली गयी. गुरुवार शाम वामो की ओर से धर्मतल्ला स्थित लेिनन की मूर्ति के निकट से राम लीला मैदान तक रैली निकाली गयी. सदन में वाम परिषदीय दल के […]
कोेलकाता : अब्दुल मन्नान के साथ हुई धक्कामुक्की व हंगामा के विरोध में गुरुवार को वाममोरचा की ओर से राज्य भर में विरोध प्रदर्शन व रैली निकाली गयी. गुरुवार शाम वामो की ओर से धर्मतल्ला स्थित लेिनन की मूर्ति के निकट से राम लीला मैदान तक रैली निकाली गयी.
सदन में वाम परिषदीय दल के नेता डॉ सुजन चक्रवर्ती ने अब्दुल मन्नान के साथ हुई धक्कामुक्की की घटना की निंदा की. उन्होंने कहा कि किसी विरोधी दल के नेता के साथ इस तरह के व्यवहार सहन नहीं किया जायेगा. श्री चक्रवर्ती ने कहा कि धक्कामुक्की व हमले से श्री मन्नान की तबीयत बिगड़ी. उन्होंने कहा कि तृणमूल सरकार विरोधी खमे में रहने के दौरान विधानसभा में तोड़फोड़ कर चुकी है. अब वही लोग सरकार में आने के बाद सरकारी संपत्ति को नुकसान न पहुंचाने के लिए विधेयक पारित करवा चुके है.
उन्होंने कहा कि शुक्रवार को विधानसभा में पेश होनेवाले बजट में विरोध दल के विधायक शामिल नहीं होंगे. रैली में शामिल वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने भी हमले की घटना की निंदा की. रैली में माकपा के राज्य सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा, सीटू नेता अनादि साहू, फॉरवर्ड ब्लॉक के विधायक नरेंद्र नाथ राय, पूर्व विधायक जीवन प्रकाश साहा, अश्वनी साहा, गणेश राम, युवा लीग के नेता अमोल देव राय, सुदीप बनर्जी, श्रीकांत सोनकर, पिंटू राय, जगन्नाथ गुप्ता, संजय मालाकार तथा मो इरफान सहित अन्य नेताओं ने हिस्सा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement