Advertisement
सुदीप की जमानत के लिए हाइकोर्ट में याचिका
कोलकाता : रोजवैली चिटफंड कांड में गिरफ्तार तृणमूल सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय की ओर से ओड़िशा हाइकोर्ट में जमानत की याचिका दायर किये जाने की बात सामने आयी है. इसके पहले ओड़िशा के खोरधा के जिला एवं सत्र न्यायालय में सांसद की ओर से जमानत याचिका दायर की गयी थी जिसे विगत शनिवार को अदालत ने […]
कोलकाता : रोजवैली चिटफंड कांड में गिरफ्तार तृणमूल सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय की ओर से ओड़िशा हाइकोर्ट में जमानत की याचिका दायर किये जाने की बात सामने आयी है. इसके पहले ओड़िशा के खोरधा के जिला एवं सत्र न्यायालय में सांसद की ओर से जमानत याचिका दायर की गयी थी जिसे विगत शनिवार को अदालत ने खारिज कर दिया.
ज्ञात हो कि सीबीआइ ने तीन जनवरी को तृणमूल सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि रोजवैली के खर्च पर उन्होंने विदेश यात्रा की व कई सुविधाएं ली. फिलहाल यह मामला विचाराधीन है. इसी मामले में तृणमूल कांग्रेस के अन्य सांसद तापस पाल भी गिरफ्तार हुए हैं. आरोप के अनुसार रोजवैली समूह ने निवेशकों के करीब 17 हजार करोड़ रुपये हड़पे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement