22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी पर तृणमूल का दोहरा चरित्र

चिटफंड घोटाले में फंसे तृणमूल के नेता दिल्ली में भाजपा नेताओं से गुहार लगा रहे : दिलीप घोष कोलकाता : प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस नोटबंदी के खिलाफ आंदोलन के नाम पर दोहरा चरित्र अपना रही है. वहीं चिटफंड के घोटाले में फंसे तृणमूल कांग्रेस के नेता व मंत्री […]

चिटफंड घोटाले में फंसे तृणमूल के नेता दिल्ली में भाजपा नेताओं से गुहार लगा रहे : दिलीप घोष
कोलकाता : प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस नोटबंदी के खिलाफ आंदोलन के नाम पर दोहरा चरित्र अपना रही है. वहीं चिटफंड के घोटाले में फंसे तृणमूल कांग्रेस के नेता व मंत्री दिल्ली में जाकर भाजपा के केंद्रीय नेताओं के हाथ-पांव पकड़ रहे हैं.
श्री घोष ने कहा कि नोटबंदी के बाद हुई मौत को लेकर पिछले दो-तीन माह से तृणमूल कांग्रेस आंदोलन कर रही है, लेकिन आज विधानसभा में जो शोक प्रस्ताव पेश किया गया है, उसमें नोटबंदी के दौरान मृतकों के नाम शामिल नहीं किया गया है. यह दुर्भाग्यजनक है.
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों तृणमूल ने जिन लोगों की मौत को लेकर संसद की कार्यवाही में बाधा डाली थी. आज उसी पार्टी के नेतृत्व में चलने वाली सरकार के शोक प्रस्ताव में उन लोगों के नामों की शामिल नहीं किया गया है. मुख्यमंत्री खुद ऐसे लोगों के परिजनों को नौकरी देने की बात कह कर राजनीति कर रही हैं, लेकिन विधानसभा में उसकी कोई स्वीकृति नहीं दी गयी है. वास्तव में आम लोगों को गलत समझाया गया है. राज्य में सरकारी कामकाज व कानून व्यवस्था की स्थिति और भी खराब हुई है. उन्होंने ठीक किया है कि नोटबंदी के बाद हुई मृत्यु को लेकर राज्य सरकार कितनी क्षतिपूर्ति दी है. इस बाबत वह आरटीआइ फाइल करेंगे.
तृणमूल और भाजपा के बीच सांठगांठ के विरोधी दलों के आरोप पर श्री घोष ने कहा कि भाजपा को किसी के साथ समझौता करने की जरूरत नहीं है. वे लोग खुद की ताकत के बल पर लड़ाई कर रहे हैं.
भविष्य में भी करते रहेंगे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बोल रही हैं कि तृणमूल कांग्रेस के विधायक भाजपा के साथ संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि उनकी एक बड़ी पार्टी है. जरूरत पड़ने पर पूरी सरकार को ले सकते हैं. यदि कांग्रेस और माकपा से कोई तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं, तो तृणमूल से भाजपा में क्यों नहीं शामिल हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि आर्थिक भ्रष्टाचार के मामले की सीबीआइ जांच कर रही है. उन्हें सुनने को मिला है कि अपने को बचाने के लिए तृणमूल कांग्रेस के नेता-मंत्री दिल्ली जाकर हाथ-पांव जोड़ रहे हैं.
गौरतलब है कि सोमवार को शहीद मीनार के पास आयोजित भाजपा की रैली में प्रदेश भाजपा के लगभग सभी भाजपा नेता मौजूद रहे. रैली में विभिन्न क्षेत्रों से भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक जुलूस निकाल कर शहीद मीनार मैदान पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें