17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब बाग बाजार में बनेगी मॉडल बस्ती

29.75 करोड़ की लागत से तैयार होगी बस्ती ढाई महीने से चल रहा है काम शिव कुमार राउत कोलकता : महानगर को क्लीन व ग्रीन सीटी बनाने के लिए कोलकाता नगर निगम एक विशेष योजना पर कार्य कर रहा है. इस योजना के तहत महानगर की कुछ बस्तियों को मॉडल बस्ती बनाया जायेगा. निगम की […]

29.75 करोड़ की लागत से तैयार होगी बस्ती
ढाई महीने से चल रहा है काम
शिव कुमार राउत
कोलकता : महानगर को क्लीन व ग्रीन सीटी बनाने के लिए कोलकाता नगर निगम एक विशेष योजना पर कार्य कर रहा है. इस योजना के तहत महानगर की कुछ बस्तियों को मॉडल बस्ती बनाया जायेगा.
निगम की इस योजना के तहत महानगर की पांच बस्तियों को मॉडल बस्ती बनाया भी जा चुका है. अब नॉर्थ कोलकाता के बाग बाजार इलाके में एक मॉडल बस्ती तैयार की जा रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाग बाजार इलाके में शारदा मां के एेतिहासिक आवास के निकट स्थित बस्ती को मॉडल बस्ती बनाया जा रहा है. लगभग चार बीघा पांच कट्ठा जमीन पर फैली इस बस्ती में 300 लोग रहते हैं. लगभग 29.75 करोेेड़ रुपये की लागत से यहां मॉडल बस्ती तैयार की जा रही है. बस्ती के निर्माण पर लगभग ढाई महीने से कार्य चल रहा है. इसके एक-एक भाग को तोड़ कर तैयार किया जा रहा है. यहां रहनेवाले लोगों को अस्थायी तौर पर पुनर्वास दिया गया है.
कई सुविधाओं से लैस होगी मॉडल बस्ती
इस मॉडल बस्ती को 15 ब्लॉक के साथ तैयार किया जा रहा है. इसमें वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर की भी व्यवस्था रखी गयी है. वहीं अलग से अग्निशमन की भी व्यवस्था रहेगी. बिजली के तारों को विभिन्न चैनलों के माध्यम से लोगों के घरों तक पहुंचाया जायेगा.
महानगर के सौंदर्य को ध्यान में रखते हुए मॉडल बस्ती तैयार की जा रही है. अब तक लगभग पांच बस्तियां तैयार की गयी हैं. मॉडल बस्ती में विभिन्न प्रकार की सुविधाओं व सुरक्षा पर जोर दिया जा रहा है.सपन समतदार, मेयर परिषद सदस्य, बस्ती व पर्यावरण विभाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें