शिकायत दर्ज होने के कुछ दिनों बाद मामले की जांच कोलकाता पुलिस की गुप्तचर शाखा ने शुरू की. जांच में दो लोगों के नाम का पता चला और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश करने पर उन्हें 24 जनवरी तक पुलिस हिरासत में रखे जाने का निर्देश दिया गया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर उनके अन्य साथियों का पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है.
Advertisement
लाखों की धोखाधड़ी में दो गिरफ्तार
कोलकाता. लाखों रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में कोलकाता पुलिस की गुप्तचर शाखा ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम शहादत अली लस्कर (33) और विश्वरूप (32) बताये गये हैं. दोनों ही बारुइपुर इलाके के रहनेवाले हैं. आरोपियों को उनके निवास स्थान से ही गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि विगत […]
कोलकाता. लाखों रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में कोलकाता पुलिस की गुप्तचर शाखा ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम शहादत अली लस्कर (33) और विश्वरूप (32) बताये गये हैं. दोनों ही बारुइपुर इलाके के रहनेवाले हैं. आरोपियों को उनके निवास स्थान से ही गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने बताया कि विगत वर्ष अगस्त महीने में वैशाली मित्रा नामक एक महिला ने बऊबाजार थाना में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करायी थी. पीड़िता हैप्पी होम नामक संस्था से जुड़ी हुई है. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि ऑटो मैक्स नामक एक कंपनी को किसी कार्य के एवज में संस्था की ओर से करीब 11,540 रुपये का चेक दिया गया था. आरोप के अनुसार, धोखाधड़ी कर संस्था के बैंक एकाउंट से करीब 4,87,600 रुपये निकाल लिये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement