हावड़ा: अखिल भारतीय कांग्रेस के सचिव शकील अहमद ने कहा कि पश्चम बंगाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस अब महिला हिंसा पर उतारू हो गयी है. यह राज्य के लिए दुखद है.
श्री अहमद ने शनिवार को आमता के मुक्तिचक गांव में उक्त बातें कहीं. वह आमता में सामूहिक दुष्कर्म पीड़ित एक ही परिवार की दो महिलाओं के परिजनों से मुलाकात करने गये थे. पीड़ित के परिवार से मिल कर उन्होंने घटना पर दुख जाहिर किया. ममता सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि ढायी वर्षो के दौरान राज्य में महिला अपराध में बेहिसाब वृद्धि हुई है. ज्यादातर आपराधिक मामलों में सत्ताधारी दल के लोग लिप्त हैं. सरकार ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने की जगह उन्हें सह दे रही है. ममता सरकार के मंत्रियों पर भ्रष्ट होने का आरोप लगाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों में मंत्रियों की संलिप्तता सामने आ चुकी है.
आमता से जीत कर दिखायें ममता
तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चुनौती देते हुए श्री अहमद ने कहा कि यदि ममता व उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस में दम है, तो वह आमता विधानसभा क्षेत्र में जीत कर दिखायें. ममता यदि चाहें, तो अभी यहां उप विधानसभा चुनाव करवा लें, उन्हें व उनकी पार्टी को मुंह की खानी पड़ेगी. राज्य सरकार के कुशासन से राज्य की जनता अब तंग आ चुकी है. इस मौके पर प्रदेश सचिव ओमप्रकाश जायसवाल, राजकुमार कुंवर, योगेंद्र यादव, सुरेंद्र कुमार दुबे व जिला कांग्रेस के महासचिव प्रतीक घोष सहित पार्टी के अन्य नेता मौजूद थे.