13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम के बयान के बाद भाजपा कार्यालय पर हमला

कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय की गिरफ्तारी के बाद तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद के समर्थकों ने प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर हमला किया. सांसद की गिरफ्तारी के साथ ही तृणमूल कांग्रेस समर्थकों गुस्सा फूट पड़ा और उन लोगों ने भाजपा कार्यालय को निशाना बनाया. तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद के लगभग दो-तीन हजार समर्थक भाजपा कार्यालय […]

कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय की गिरफ्तारी के बाद तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद के समर्थकों ने प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर हमला किया. सांसद की गिरफ्तारी के साथ ही तृणमूल कांग्रेस समर्थकों गुस्सा फूट पड़ा और उन लोगों ने भाजपा कार्यालय को निशाना बनाया. तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद के लगभग दो-तीन हजार समर्थक भाजपा कार्यालय के सामने जाकर पथराव करने लगे और साथ ही भाजपा समर्थकों पर लाठियां भी चलायीं.

इस घटना में भाजपा के एक दर्जन से भी अधिक समर्थक घायल हो गये हैं. हालांकि घटना के समय पुलिस के जवान भी वहां मौजूद थे, लेकिन वह वहां मूकदर्शक बनी रही. हालांकि तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (टीएमसीपी) ने इस घटना में अपना हाथ होने से इनकार किया है. इस घटना के बारे में पूछे जाने पर टीएमसीपी की प्रदेश अध्यक्ष जया दत्ता ने कहा कि उन्हें ऐसी किसी बात की जानकारी नहीं है.

इस घटना पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि हाथों में तृणमूल कांग्रेस का झंडा लिये लोगों ने हमारे कार्यालय पर पत्थर फेंके, क्योंकि उनका नेता घोटाले में गिरफ्तार किया गया है. क्या यह लोकतंत्र है. उन्हें आमलोगों को लूटने से पहले इसके बारे में सोचना चाहिए था. भाजपा सांसद रूपा गांगुली ने कहा कि कोई भी स्पष्ट रूप से समझ सकता है कि हम ममता राज में कितने असुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के कुछ मिनट बाद ममता बनर्जी ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया और कहा कि लोग सड़कों पर होंगे और फिर यही हुआ. उन्होंने कहा कि बंगाल में आज हर व्यक्ति डरा हुआ है. पुलिस आमलोगों की सुनती ही नहीं है. वह बस तमाशबीन बनी रहती है.

हमले में घायल हो गये भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत िसंह
भाजपा ने गृह मंत्री व राज्यपाल से लगायी सुरक्षा की गुहार : तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों द्वारा प्रदेश भाजपा मुख्यालय सहित राज्य के विभिन्न भागों में स्थित भाजपा कार्यालयों पर हमले किये गये. इस घटना के बाद प्रदेश भाजपा नेताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी से सुरक्षा की गुहार लगायी. घटना के बाद प्रदेश भाजपा के नेताओं ने राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी को फोन किया. इसके बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को फोन पर घटना की पूरी जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें