इधर, तापस पाल की गिरफ्तारी को लेकर सीबीआइ अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण तथ्य मिलने की बात सामने आयी है. सूत्रों के अनुसार, वर्ष 2011-12 में रोजवैली चिटफंड कंपनी और तापस पाल के बीच आर्थिक लेन-देन संबंधी कुछ तथ्य सीबीआइ को मिले हैं.
Advertisement
तापस पाल को तीन दिन की सीबीआइ हिरासत
कोलकाता. रोजवैली चिटफंड घोटाला मामलेे में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस सांसद तापस पाल को शनिवार को भुवनेश्वर की अदालत में पेश किया गया. अदालत ने पाल को तीन दिनों की सीबीआइ हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. सीबीआइ के अधिवक्ता की ओर से पाल के खिलाफ अापराधिक षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है. इधर, तापस पाल […]
कोलकाता. रोजवैली चिटफंड घोटाला मामलेे में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस सांसद तापस पाल को शनिवार को भुवनेश्वर की अदालत में पेश किया गया. अदालत ने पाल को तीन दिनों की सीबीआइ हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. सीबीआइ के अधिवक्ता की ओर से पाल के खिलाफ अापराधिक षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है.
आरोप के अनुसार, रोजवैली से तापस पाल सीधे तौर से जुड़े थे. वह रोजवैली चिटफंड कंपनी के फिल्म विभाग में निदेशक थे. सूत्रों के अनुसार, तापस पाल के रोजवैली छोड़ने के बावजूद चिटफंड कंपनी की ओर से आर्थिक लाभ मिलने की बात भी सामने आयी है. ध्यान रहे कि शुक्रवार को सांसद तापस पाल साल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआइ कार्यालय पहुंचे थे. घंटों पूछताछ करने के बाद रोजवैली कांड में कथित संलिप्तता के आरोप में सीबीआइ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने उन्हें गिरफ्तार किये जाने की पुष्टि की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement