Advertisement
रोजवैली घोटाला: तृणमूल के दो सांसदों को सीबीआइ के नोटिस पर बोलीं ममता, बदले की राजनीति कर रहा केंद्र
कोलकाता: रोजवैली चिटफंड घोटाले के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस के दो सांसदों को सीबीआइ की ओर से जारी समन पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार बदले की राजनीति कर रही है. हालांकि उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी पार्टी को इस तरह […]
कोलकाता: रोजवैली चिटफंड घोटाले के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस के दो सांसदों को सीबीआइ की ओर से जारी समन पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार बदले की राजनीति कर रही है. हालांकि उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी पार्टी को इस तरह से नहीं रोका जा सकता है. तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने कहा कि यह बदले की राजनीति है. तृणमूल कांग्रेस को इस तरह नहीं रोका जा सकता है.
गौरतलब है कि लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस संसदीय दल के नेता सुदीप बंद्योपाध्याय और पार्टी सांसद तापस पाल को सीबीआइ ने 30 दिसंबर तक महानगर स्थित सीबीआइ कार्यालय में पेश होने के लिए कहा है. ममता बनर्जी ने मंगलवार को ही नयी दिल्ली में कहा था कि मोदी के शासनकाल में देश सुपर आपातकाल से गुजर रहा है, जबकि इसकी कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गयी है.
मुख्यमंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा था कि गब्बर आ रहा है, गब्बर आ रहा है कह कर समाज के सभी तबकों को डराया जा रहा है. लेकिन देश ऐसी धमकियों से नहीं चलाया जा सकता. उन्होंने प्रधानमंत्री पर लोगों का अधिकार छीनने का आरोप भी लगाया था. नोटबंदी के मुद्दे पर सुश्री बनर्जी ने कहा कि दो आैर दिन प्रतिक्षा करते हैं, उसके बाद 50 दिन पूरे हो जायेंगे. उसके बाद हम लोग तय करेंगे. केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा 31 मार्च के बाद पुराने नोट रखने को अपराध मानने संबंधी विधेयक पास किये जाने के बारे में पूछे जाने पर तृणमूल सुप्रीमो ने कहा कि इस बारे में उनके जवाब का इंतजार करें.
विरोध करने पर भय दिखाती है केंद्र सरकार : दो दिन के दिल्ली दौरे के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी महानगर लौट आयीं. महानगर लौटते ही एक बार फिर उन्होंने नोटबंदी के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार की आलोचना की. मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार का विरोध करने पर भय दिखाया जा रहा है. गौरतलब है कि नाेटबंदी के फैसले के खिलाफ कांग्रेस द्वारा बुलायी गयी विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के लिए सुश्री बनर्जी दिल्ली गयी थीं. वहां उन्होंने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में भी हिस्सा लिया था आैर केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री की जम कर आलोचना की थी. बुधवार को महानगर लौटने पर कोलकाता एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नोटबंदी के कारण आम लोग बदहाल हो गये हैं. इस मुद्दे पर आैर जोरदार राज्यव्यापी आंदोलन किया जायेगा.
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री द्वारा दी गयी समयसीमा के खत्म होने के बाद भी लोगों की परेशानी खत्म होने का कोई लक्षण नजर नहीं आ रहा है. तैयारी किये बगैर नोटबंदी का फैसला लिया गया, जिसका खमियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा हैै.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement