खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने बताया कि छिटमहल के वासिंदा इस देश में आने के बाद नयी समस्या में पड़े थे. इनमें से ज्यादातर लोगों के पास वोटर कार्ड नहीं हैं. इस कारण ही खाद्य विभाग की योजनाओं का उन्हें लाभ नहीं मिलता है. इस कारण ही उनके विभाग की ओर से यह परियोजना शुरू की गयी है. प्रत्येक को राशन कार्ड दिया जायेगा.
Advertisement
छिटमहल वासिंदों को दो रुपये किलो मिलेगा चावल व गेहूूं
कोलकाता. राज्य सरकार ने छिटमहल के वासिंदों को दो रुपये प्रति किलोग्राम चावल व गेहूं देने की घोषणा की है. राज्य के खाद्य व वितरण विभाग के अनुसार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस बाबत सहमति दी है. वित्त विभाग ने भी अनुमोदन दे दिया है. शीघ्र ही यह परियोजना शुरू होगी. छिटमहल में सुविधाओं को […]
कोलकाता. राज्य सरकार ने छिटमहल के वासिंदों को दो रुपये प्रति किलोग्राम चावल व गेहूं देने की घोषणा की है. राज्य के खाद्य व वितरण विभाग के अनुसार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस बाबत सहमति दी है. वित्त विभाग ने भी अनुमोदन दे दिया है. शीघ्र ही यह परियोजना शुरू होगी. छिटमहल में सुविधाओं को लेकर आरोप के मद्देनजर हाल में खाद्य विभाग की ओर से एक समीक्षा चलायी गयी थी.
इस समीक्षा रिपोर्ट को मुख्यमंत्री कार्यालय में सौंपा गया. उसके बाद राज्य सरकार ने छिटमहल के लोगों को दो रुपये की दर से चावल व गेहूं देने का निर्णय किया है. खाद्य विभाग के अनुसार दो हजार 867 परिवार को दो रुपये की दर से चावल व गेहूं दिये जायेंगे. प्रति माह प्रत्येक परिवार को 35 किलोग्राम चावल व 15 किलोग्राम गेहूं दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement