कोलकाता: राज्य सरकार की ओर से तीन चरणों क्रमश: दो जुलाई, छह जुलाई व नौ जुलाई को पंचायत चुनाव कराने के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए राज्य चुनाव आयोग ने सोमवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी करने का फैसला किया है.
हालांकि गुरुवार को चुनाव आयोग के कार्यालय में राज्य सरकार के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में सुरक्षा बलों की तैनाती के मुद्दे पर कोई समाधान नहीं निकला. बैठक में सरकार की ओर से गृह सचिव बासुदेव बनर्जी, राज्य के पुलिस महानिदेशक नपराजित मुखर्जी व अन्य आला पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.
राज्य सरकार को देना होगा आश्वासन
बैठक के बाद आयोग के प्रतिनिधियों ने साफ कर दिया कि सोमवार शाम को चुनाव आयोग चुनाव की अधिसूचना जारी कर देगा.
इसये पहले राज्य सरकार को सशस्त्र सुरक्षा बलों की तैनाती पर आश्वासन देना होगा. दो जुलाई को नौ जिलों में पंचायत चुनाव होगा. इसके लिए 29 मई से नामांकन पत्र दाखिल किये जा सकेंगे. पांच जून तक नामांकन पत्र जमा किये जा सकेंगे. सात जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 10 जून नामांकन पत्र वापस लेने की तिथि है. हालांकि इस संबंध में कोई भी घोषणा चुनाव आयोग सोमवार को करेगा.