इसमें डॉलर, यूरो, दरहम व टाका शामिल हैं. इतनी भारी मात्रा में इस चिकित्सक के पास यह नोट कहां से आया, इस बारे में उससे पूछताछ हो रही है. इडी अधिकारियों को इनसे प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि ये डॉक्टर हवाला कारोबार से जुड़े हुए हैं और विदेशों में हवाला के रुपये भेजने का धंधा करते हैं. उनसे विस्तृत पूछताछ हो रही है.
वहीं इसके अलावा बड़ाबाजार में नमक, चीनी व तेल का धंधा करने की आड़ में हवाला का धंधा करनेवाले तीन व्यापारियों के यहां भी इडी की टीम ने छापेमारी की. हालांकि इन व्यापारियों के पास से पुलिस को ज्यादा कुछ नहीं मिला, लेकिन उनसे पूछताछ हो रही है. इडी अधिकारियों के मुताबिक, बड़ाबाजार में व्यापार की आड़ में हवाला का धंधा करनेवाले आरोपियों के खिलाफ उनका अभियान आगे भी जारी रहेगा.