बड़ाबाजार :क्लाइव रो स्थित मनी लांड्रिंग दफ्तर में डकैती का मामला
डकैतों को सूचना देनेवाले समेत दो की तलाश जारी
तीन बदमाश बारासात के बामनगाछी से गिरफ्तार
कोलकाता : बड़ाबाजार के 11 नंबर क्लाइव रो में बुधवार रात हथियार के दम पर हुई डकैती के मामले में बड़ाबाजार थाने की पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 42 लाख 70 हजार रुपये बरामद कर लिये गये हैं. एक रिवॉल्वर और दो भुजाली भी जब्त किये गये हैं. गिरफ्तार आरोपियों के नाम अमित दत्ता (24), शंटू दास (21), अभिजीत वैद्य (19) व गौतम बारूई (23) हैं.
गौतम को घटना के समय ही लोगों ने गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया था, जिससे पूछताछ के बाद एक टीम बारासात के लिए देर रात को रवाना हुई और बाकी तीन आरोपियों को बारासात के बामनगाछी से गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में दो अन्य की तलाश जारी है. उनमें डकैतों को सूचना देनेवाला आरोपी भी शामिल है. वारदात स्थल से बुधवार रात डेढ़ करोड़ रुपये लेकर भागने की जानकारी पुलिस को मिली थी, लेकिन थाने में दफ्तर के मालिक ने सिर्फ 50 लाख रुपये ही लूटे जाने की शिकायत दर्ज करायी. सभी गिरफ्तार आरोपियों को गुरुवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 26 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
कैसे मिली दफ्तर में भारी रकम होने की सूचना
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि क्लाइव रो के पांचवें तल्ले में मौजूद एक छोटे से दफ्तर के 502 नंबर कमरे में मनी लांड्रिंग का धंधा किया जाता था. अन्य काम से प्रदीप नाम का एक युवक अक्सर वहां आवाजाही करता था. डकैतों को उसी ने इस दफ्तर में करोड़ों रुपये मौजूद होने की सूचना दी थी. घटना के बाद से वह भी फरार है. इसके अलावा डकैतों को यहां एक अन्य व्यक्ति लेकर आया था. उसकी भी तलाश जारी है. जिस मकान के अंदर दफ्तर में डकैती हुई उसमें लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है. इससे उन दोनों फरार बदमाशों के हुलिए की मदद लेकर दोनों को दबोचा जा सके.
घटना के दो घंटे बाद पुलिस को दी गयी सूचना
पुलिस अधिकारियों का आरोप है कि दफ्तर में तकरीबन 6.30 से सात बजे के बीच डकैती की घटना हुई, लेकिन पुलिस को वहां के कर्मचारियों ने 9.30 बजे के बाद इसकी खबर दी. खबर मिलने के साथ पुलिस हरकत में आयी, जिसके कारण बाकी तीन आरोपी को गिरफ्तार किया जा सका.
मनी लॉड्रिंग के दफ्तर में बुधवार रात रिवॉल्वर व भुजाली के साथ चार लोग आ धमके थे. वहां दो कर्मचारी व मालिक को पीट कर उनके कब्जे से रुपये के तीन बैग लेकर भाग गये थे. बदमाशों के पास से डकैती के अधिकतर रुपये बरामद कर लिये गये हैं. अन्य दो आरोपियों को शुक्रवार को दबोच लेने का पुलिस दावा कर रही है.