कोलकाता : कोलकाता की सबसे बड़ी सरकारी अस्पताल एसएसकेएम में सोमवार सुबह आग लगने से मरीज व उनके परिजन आतंकित हो उठे. आग अस्पताल के रोनाल्ड रॉस बिल्डिंग के 6 तल्ले में 11.15 के करीब लगी थी. अस्पताल के कर्मियों के मुताबिक इस बिल्डिंग में प्लास्टिक सर्जरी वार्ड, बर्न वार्ड समेत काफी महत्वपूर्ण वार्ड मौजूद हैं. सुबह 6 तल्ले में लाइब्रेरी विभाग के अंदर फाल्स सेलिंग से धुआं निकलते देखा गया.
खबर पाकर दमकल की एक के बाद एक 19 इंजिन मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गये. इस घटना की खबर के बाद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राज्य के दमकल मंत्री शोभन चटर्जी, अरूप विश्वाश समेत कई मंत्री हालात का जायजा लेने वहां पहुंचे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि आग पर प्राथमिक तौर पर काबू पा लिया गया है. कोई चिंता की बात नहीं है, सभी सुरक्षित हैं.
आग कैसे लगी इसकी जांच का निर्देश दे दिया गया है. दमकल मंत्री ने बताया कि बिल्डिंग में भर्ती सभी मरीजों को सुरछित स्थान पर ले जाया गया है. जहां आग लगी है वहां के आसपास की दीवार की रेलिंग को तोड़ने का काम हो रहा है. जिससे कोई बड़ी घटना ना घटे.