पटना पुलिस को उसका मोबाइल टावर लोकेशन कोलकाता में मिला था. इसके बाद कोलकाता पुलिस से संपर्क किया गया था. इसके बाद पटना पुलिस की एक टीम कोलकाता आकर लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की मदद से अारोपी को दक्षिण कोलकाता के एक गुप्त स्थान से गिरफ्तार किया. उसके पास से रुपये व कुछ कागजात व एक डायरी पुलिस को मिली, जिसमें कुछ मोबाइल नंबर लिखे हुए हैं.
पटना पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर सोमवार रात को पटना ले गयी. पटना पुलिस का कहना है कि हिरासत में उससे पूछताछ कर उसके साथ अापराधिक वारदातों में शामिल उसके अन्य साथियों तक पहुंचने की कोशिश की जायेगी.