इसके पहले ही स्थानीय थाने की पुलिस ने मीता के पति व ससुर को गिरफ्तार किया था. दोनों को फिर से सीआइडी हिरासत में लेने का भी अदालत में आवेदन किया जायेगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतका के जीवित हालत में फंदा लगाने से मौत का कारण बताया गया है, लेकिन उसके चेहरे पर चोट के निशान भी मौजूद हैं. इस कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर चिकित्सकों से फिर े बात होगी और उसकी फॉरेंसिक जांच भी करायी जायेगी. ज्ञात हो कि मीता मंडल नामक एक गृहवधू का उसके ससुराल में फांसी से लटकता शव बरामद किया गया था.
Advertisement
सास व देवर गिरफ्तार, पुलिस हिरासत
कोलकाता. ससुराल में गृहवधू मीता मंडल की रहस्यमय मौत मामले की जांच अपने हाथों में लेते हुए राज्य पुलिस के प्रमुख सीआइडी की टीम ने मृतका के देवर राहुल मंडल व सास कल्पना मंडल को गिरफ्तार कर लिया. दोनों को मंगलवार को हावड़ा अदालत में पेश करने पर राहुल को पांच दिनों के लिए पुलिस […]
कोलकाता. ससुराल में गृहवधू मीता मंडल की रहस्यमय मौत मामले की जांच अपने हाथों में लेते हुए राज्य पुलिस के प्रमुख सीआइडी की टीम ने मृतका के देवर राहुल मंडल व सास कल्पना मंडल को गिरफ्तार कर लिया. दोनों को मंगलवार को हावड़ा अदालत में पेश करने पर राहुल को पांच दिनों के लिए पुलिस हिरासत में जबकि सास कल्पना मंडल को 14 दिनों के लिए जेल हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया. सीआइडी के डीआइजी भरत लाल मीना ने बताया कि मृतका के सुसाइड नोट के लिखावट की फिर से जांच की जायेगी. इसके साथ मीता के परिवारवालों से फिर से उनकी शिकायत के बारे में पूछताछ की जायेगी.
सके बाद उसके मायकेवालों ने ससुरालवालों के खिलाफ बेटी के कत्ल का आरोप लगाया था. न्याय की मांग पर मृतका के मायकेवालों को सरकारी नौकरी देने के प्रस्ताव देने के अलावा राज्य सरकार की तरफ से इस मामले की सीआइडी जांच का निर्देश दिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement