23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्षिक परीक्षा तक पूरा नहीं हो पायेगा सिलेबस

कोलकाता: सरकारी अनुदान प्राप्त स्कूलों में छात्रों के नियमित मूल्यांकन के बाद यूनिट टेस्ट लिये जाते हैं, लेकिन इस बार स्कूलों में ज्यादा छुट्टियां होने से छात्रों का काफी नुकसान हुआ है. डेढ़ महीने तक गरमी की छुट्टी, फिर दुर्गापूजा की छुट्टी से स्कूल के सिलेबस पर असर पड़ा है. जबकि पिछले वर्ष गरमी की […]

कोलकाता: सरकारी अनुदान प्राप्त स्कूलों में छात्रों के नियमित मूल्यांकन के बाद यूनिट टेस्ट लिये जाते हैं, लेकिन इस बार स्कूलों में ज्यादा छुट्टियां होने से छात्रों का काफी नुकसान हुआ है. डेढ़ महीने तक गरमी की छुट्टी, फिर दुर्गापूजा की छुट्टी से स्कूल के सिलेबस पर असर पड़ा है. जबकि पिछले वर्ष गरमी की छुट्टी 23 दिन और सात दिन अितरिक्त छुट्टी घोषित की गयी थी.

गत वर्ष की तुलना में इस बार गरमी की छुट्टी 60 दिन घोषित की गयी थी. सिलेबस पूरा नहीं होने के कारण छात्रों को अब ट्यूशन का सहारा लेना पड़ सकता है. ऐसी शिकायत कर रहे हैं, हिंदी मीडियम सरकारी स्कूलों के हेडमास्टर व शिक्षक. उनका कहना है कि सरकारी स्कूलों में 240 दिनों तक गंभीर रूप से कक्षाएं होनी चाहिए, लेकिन ज्यादा छुट्टी होने के कारण 200 दिन भी कक्षाएं नहीं हो पायेंगी. सरकारी शिक्षकों पर ट्यूशन पढ़ाने की रोक है, लेकिन वर्तमान स्थिति को देखते हुए ऐसा लगता है कि अब बच्चों को निजी ताैर पर ट्यूशन लेना पड़ सकता है. शिक्षकों का कहना है कि स्कूल में हर विषय का 10 से 20 प्रतिशत सिलेबस पढ़ाया ही नहीं गया है, जबकि स्कूल सेंट अप परीक्षा के पहले के फाइनल यूनिट टेस्ट तक पहुंच गया है. शिक्षकों को पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए स्कूल में काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है.

इस क्रम में अगले साल जो छात्र कक्षा 12 की परीक्षा देंगे, वे इससे ज्यादा प्रभावित होंगे. बिरलापुर विद्यालय के हेडमास्टर प्रमोदपति तिवारी व हुगली के स्कूल से जुड़े शिक्षक अरविंद कुमार का कहना है कि सरकारी अनुदान प्राप्त किसी भी स्कूल में पूरी कक्षाएं नहीं होती हैं. किसी भी स्कूल में 200 दिन से ज्यादा कक्षाएं नहीं हो पाती हैं. अप्रैल व मई में बहुत ज्यादा छुट्टी की गयी है. इस बार सभी स्कूल 8 अप्रैल को बंद किये गये. मई में दो दिनों के लिए स्कूल खुला, फिर गर्मी की लंबी छुट्टी हो गयी. पूजा की छुट्टी के बाद स्कूल 30 नवंबर से खुल रहा है. स्कूलों में वार्षिक परीक्षा नवंबर के अंत में होंगी. खुलने के दो-तीन सप्ताह बाद ही परीक्षा की तैयारी शुरू हो जायेगी. इतने कम समय में स्कूल का सिलेबस पूरा होना संभव नहीं है. छात्रों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें