दिलीप सिंह के परिवार की सदस्य व पीड़ित महिला अन्नू सिंह व अनिता सिंह का आरोप है कि गुरुवार शाम को क्लब के सदस्यों ने दोनों को घर से क्लब में बुलाया. दोनों जब क्लब में पहुंची तो वहां पहले से तृणमूल के पुरुष व महिला समर्थक मौजूद थे. दोनों को देखते ही वे राजेश सिंह का पक्ष लेकर वे उन्हें अपशब्द कहने लगे. अन्नू सिंह का आरोप है कि इसी बीच एक महिला उसे जोरदार थप्पड़ जड़ दिया.
उसने कहा कि इलाके में ऐसा नहीं चलेगा. दोनों को शांत तरीके से रहना होगा. वहीं पीड़िता अनिता सिंह का आरोप है कि कुछ महिलाओं ने उसका गला दबा दिया. क्लब के अन्य सदस्यों ने भी उसके साथ मारपीट की. महानगर में क्लब के अंदर इस तरह से सभा कर घरेलू मामले को सुलझाने के दौरान महिलाओं के साथ मारपीट की घटना की जानकारी पाकर तृणमूल नेता व पार्टी के वरिष्ठ सदस्य शोभन चटर्जी ने कहा कि क्लब के सदस्यों की इस हरकत को बरदाश्त नहीं किया जायेगा. तृणमूल पार्टी इस तरह की हरकत का कभी समर्थन नहीं करती. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.