यह जानकारी शुक्रवार को राज्य के सूचना व संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव अत्रि भट्टाचार्य ने महानगर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि विश्व बांग्ला शारद सम्मान के लिए कोलकाता से 900, राज्य के विभिन्न जिलों से 1800 व देश के विभिन्न राज्यों से 72 आवेदन जमा हुए हैं.
राज्य सरकार ने 11 श्रेणियों में कुल 59 पूजा कमेटियों को विजेता घोषित किया है, इसमें सुरुचि संघ को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार अर्थात प्रथम स्थान मिला है. राज्य सरकार द्वारा नवंबर महीने के प्रथम या द्वितीय सप्ताह में इन पूजा कमेटियों को पुरस्कृत किया जायेगा. श्री भट्टाचार्य ने बताया कि आगामी 14 अक्तूबर को महानगर में रेड रोड पर महानगर के बेहतरीन पूजा का आयोजन करने वाली 25 कमेटियों को उनकी प्रतिमाओं को लेकर शोभा-यात्रा निकाली जायेगी. इसके बाद इन प्रतिमाओं को विसर्जित किया जायेगा.