कोलकाता. दक्षिण दमदम नगरपालिका डेंगू की रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर अभियान चला रही है. मच्छर मारने के रसायन का खर्च 50 लाख से बढ़ा कर दो करोड़ कर दिया गया है. इसके बावजूद यहां डेंगू से मरनेवालों का सिलसिला जारी है. सोमवार को दक्षिण दमदम नगरपालिका के वार्ड छह में डेंगू से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक का नाम असीम कुमार दासगुप्ता है.
उसके परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लावरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. पुलिस ने लोगों को समझा कर शांत कराया.
मृतक के परिजनों की ओर से राजारहाट थाना में अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ इलाज में लापरवाही की शिकायत दर्ज करायी गयी है. तेज बुखार होने पर तीन दिन पहले असीम को राजरहाट के एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया था़ परिजनों का आरोप है कि उस दिन से सब ठीक चल रहा था़ रविवार देर रात बताया गया कि तबीयत ज्यादा खराब हो जाने के कारण उसकी मौत हो गयी़ घटना की खबर फैलते ही मृतक के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरु कर दिया़