Advertisement
फटा बम, चार जख्मी
चिंता. शिवपुर थाना परिसर में चल रहा था सफाई अभियान एक सिविक पुलिसकर्मी की हालत गंभीर थाना परिसर के अंदर मिले 50 से अधिक बम गंगा घाट के किनारे किया गया बमों को डिफ्यूज हावड़ा. शिवपुर थाना परिसर के अंदर सफाई अभियान के दौरान अचानक बम फटने से चार सिविक पुलिसकर्मी घायल हो गये. थाने […]
चिंता. शिवपुर थाना परिसर में चल रहा था सफाई अभियान
एक सिविक पुलिसकर्मी की हालत गंभीर
थाना परिसर के अंदर मिले 50 से अधिक बम
गंगा घाट के किनारे किया गया बमों को डिफ्यूज
हावड़ा. शिवपुर थाना परिसर के अंदर सफाई अभियान के दौरान अचानक बम फटने से चार सिविक पुलिसकर्मी घायल हो गये. थाने के अंदर बम की आवाज सुनते पुलिसवालों के साथ-साथ स्थानीय लोगों में खलबली मच गयी.
बिना देर किये चारों घायलों को स्थानीय एक गैर सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया, लेकिन एक सिविक पुलिसकर्मी की हालत गंभीर होने की वजह से उसे कोलकाता के एक नेत्र अस्पताल में रेफर किया गया है. उसकी एक आंख में बम का छर्रा घुसने से वह बुरी तरह जख्मी हुआ है. पीड़ित सिविक पुलिसकर्मी का नाम अनिरुद्ध बाग है. आंख के अलावा उसके सीने व हाथ भी जल गये हैं. बाकी तीन सिविक पुलिसवालों के नाम संचिता मंडल, सद्दाम हुसैन व अग्रदीप बनर्जी हैं.
क्या है घटना
श्रमदान कार्यक्रम के तहत रविवार सुबह शिवपुर थाना में सफाई अभियान चल रहा था. इस थाना के प्रभारी सोमदेव बंद्योपाध्याय हैं. सुबह लगभग 8.45 मिनट पर थाने के अंदर बगीचा में कुछ सिविक पुलिसकर्मी साफ-सफाई कर रहे थे. बताया जा रहा है कि उसी समय बगीचा में एक जबरदस्त विस्फोट हुआ.
इससे चारों तरफ अफरा-तफरी मच गयी. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए खोजी कुत्ते को बुलाया गया. थाना परिसर में तलाशी अभियान शुरू किया गया. थाना परिसर के विभिन्न स्थानों से कुछ आैर बम पाये जाने पर पुलिस महकमे में खलबली मच गयी. सीआइडी के बम निरोधक दस्त को खबर दी गयी. बम निरोधक दस्ते ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. लगभग ढाई घंटे तक चले इस ऑपरेशन में सीआइडी ने लगभग 50 बम थाना परिसर से बरामद किये.
इतनी अधिक संख्या में थाने के अंदर बम मिलने से सीआइडी अधिकारी भी हैरान हैं. वहां से बमों को गंगा घाट किनारे लाया गया, जहां एक-एक कर बमों को निष्क्रिय कर दिया गया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बमों को जब्त कर के थाना में परिसर में रखा गया था, लेकिन निष्क्रिय नहीं किया गया था. इतने सारे बमों को बिना निष्क्रिय किये कैसे थाना परिसर में रखा गया, इसको लेकर निश्चित रूप से एक सवाल खड़ा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement