मालदा. नशे के आदी एक युवक ने नशे के लिए आत्महत्या कर ली. नशा करने के लिये रुपया ना मिलने पर उसने अपने गले में फंदा डालकर खुद को मिटा लिया. रविवार की सुबह यह घटना मालदा के झलझलिया इलाके में घटी. घटना की खबर मिलते ही इंगलिश बाजार थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया.
मृत युवक का नाम तापस सरकार (28) है. पुलिस ने बताया कि युवक अपने शयनकक्ष की छत से लटका मिला. प्राथमिक जांच के अनुसार मृतक को शराब की लत थी. लेकिन पिछले कई दिनों से शराब पीने के लिये रुपया ना मिलने पर परिवार के सदस्यों के साथ उसने विवाद भी किया था. इसके बाद अपने कमरे में जाकर उसने आत्महत्या कर ली.