कैबिनेट मंत्री को कार्यालय के सामने ही विवाद का सामना करना पड़ा. इन घटनाओं से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी काफी नाराज हैं और उन्होंने अब ऑटो-चालकों की मनमानी के खिलाफ कार्रवाई करने का मन बनाया है. इस संबंध में उन्होंने तृणमूल कांग्रेस समर्थित ट्रेड यूनियन के नेताओं को राज्य सचिवालय तलब किया अौर यूनियन के नेता मेघनाथ पोद्दार को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि वह इस बात को सुनिश्चित करें कि ऑटो चालक संयम से रहेंगे और किसी के साथ दुर्व्यवहार नहीं करेंगे. अगर भविष्य में ऐसा होता है तो आरोपियों के खिलाफ राज्य सरकार सख्ती से कार्रवाई करेगी.
गौरतलब है कि ऑटो चालकों के लिए राज्य सरकार ने नयी पॉलिसी बनाने का फैसला किया है और इससे पहले महानगर में विभिन्न रूटों पर चल रहे ऑटो की निगरानी के लिए विशेष टास्क फोर्स का गठन किया गया है. यह टास्क फोर्स विभिन्न क्षेत्रों में जाकर ऑटो-रिक्शा यूनियनों के साथ बात करेगा.