Advertisement
अस्पताल प्रबंधन का रवैया हुआ सख्त
मारवाड़ी िरलीफ सोसाइटी में चिकित्सा में लापरवाही का मामला आरोपी चिकित्सक पर गिरी गाज अब अारोपी चिकित्सक नहीं बैठ पायेंगे आउटडोर में कोलकाता. मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी में इलाज के दौरान लापरवाही बरते जाने के मामले में अस्पताल प्रबंधन का रवैया सख्त हुआ है. आरोपी चिकित्सक के खिलाफ अस्पताल प्रबंधन ने एक बड़ा फैसला लिया है. […]
मारवाड़ी िरलीफ सोसाइटी में चिकित्सा में लापरवाही का मामला
आरोपी चिकित्सक पर गिरी गाज
अब अारोपी चिकित्सक नहीं बैठ पायेंगे आउटडोर में
कोलकाता. मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी में इलाज के दौरान लापरवाही बरते जाने के मामले में अस्पताल प्रबंधन का रवैया सख्त हुआ है. आरोपी चिकित्सक के खिलाफ अस्पताल प्रबंधन ने एक बड़ा फैसला लिया है. ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ संजय कुमार फिलहाल अस्पताल के आउटडोर पेसेंट डिर्पाटमेंट (ओपीडी/आउटडोर) में नहीं बैठ सकेंगे. प्रबंधन द्वारा शनिवार को यह फैसला लिया गया है. हालांकि अस्पताल प्रबंधन अभी भी अपनी गलती नहीं मान रही है.
इस विषय में मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी के महासचिव गोविंद राम अग्रवाल ने प्रभात खबर को बताया कि वह इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल डॉ कुमार को आउटोडर में बैठने अनुमति नहीं दी जायेगी. उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि वह मानवता की खातिर पीड़ित राजन शर्मा के साथ हैं.
अस्पताल के कार्यकारी महाप्रबंधक प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी डॉ कुमार को उक्त फैसले से अवगत करवा दिया गया है. हालांकि उन्होंने ने भी चिकित्सकीय लापरवाही की बात को मानने से इनकार किया. डॉ कुमार अस्पताल के आउटडोर में सप्ताह में एक दिन गुरुवार को चिकित्सा के लिए बैठते हैं. डॉ कुमार महानगर के नील रतन सरकार (एनआरएस) मेडिकल कॉलेज के ऑर्थोपेडिक विभाग के सीनियर डॉक्टर हैं. अब वह अगले सप्ताह से ओपीडी में नहीं बैठ सकेंगे. सूत्रों के अनुसार वह यहां सर्जरी भी नहीं कर सकेंगे, क्योंकि जब वह आउटडोर में ही नहीं बैठेंगे, तो यहां सर्जरी कैसे करेंगे? हालांकि सर्जरी नहीं करने के मसले पर प्रबंधन की ओर से पुष्टि नहीं की गयी है. इस बारे में आरोपी चिकित्सक से संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया.
जाऊंगा उपभोक्ता अदालत : राजन
पीड़ित राजन शर्मा ने बताया कि विगत शुक्रवार को उसने मामले की लिखित शिकायत कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) विशाल गर्ग के कार्यालय में दी है. अब वह इस मामले को लेकर आगामी सोमवार को उपभोक्ता अदालत जायेंगे.
शिकायत मिलने पर होगी जांच
राज्य के स्वास्थ्य सेवा निदेशक प्रो डॉ विश्व रंजन सत्पथी से हमने इस विषय में जानने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि उनके कार्यालय में अब तक इस विषय में कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. यह निजी अस्पताल का मामला है.इसलिए मरीज अगर शिकायत करता है तो विभाग की ओर से जांच की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement