Advertisement
कोलकाता से गाजियाबाद जा रहा ट्रक माल समेत लापता
कोलकाता: जय बजरंगबली रोड ट्रांसपोर्ट के संचालक राहुल अग्रवाल ने बताया कि 10 सितंबर 2016 को उनका ट्रक नंबर WB 15B 2344 कोलकाता से गाजियाबाद के लिए रवाना हुआ था. 3-4 अपराधियों ने हंडिया टोल टैक्स से कानपुर के रास्ते में 13 सितंबर को ट्रक का अपहरण कर लिया. असामाजिक अपराधियों ने ड्राइवर राजेश यादव […]
कोलकाता: जय बजरंगबली रोड ट्रांसपोर्ट के संचालक राहुल अग्रवाल ने बताया कि 10 सितंबर 2016 को उनका ट्रक नंबर WB 15B 2344 कोलकाता से गाजियाबाद के लिए रवाना हुआ था.
3-4 अपराधियों ने हंडिया टोल टैक्स से कानपुर के रास्ते में 13 सितंबर को ट्रक का अपहरण कर लिया. असामाजिक अपराधियों ने ड्राइवर राजेश यादव को नशीला पेय पिला कर बेहोश कर 1260 टीन (प्रत्येक टीन 15 किलो का) रिफाइन पाम एवं सोया तेल से लदा ट्रक अपहरण कर लिया. अपराधी ट्रक का परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य जरूरी कागजात तथा ड्राइवर के नकद 2500 रुपये लेकर फरार हो गये. उतराव पुलिस थाने (इलाहाबाद) में 15 सितंबर को केस नंबर 0261 दायर किया गया. घटना की सूचना यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी दी गयी है. राहुल अग्रवाल ने बताया कि कोलकाता में भी ट्रांसपोर्ट व्यापारियों को परेशानी हो रही है.
परमिट के लिये कागजी कार्यवाही साॅल्टलेक में होती है, जबकि परमिट बेलतला ऑफिस से दिया जाता है. बिना परमिट के ट्रक, गाड़ी का आवागमन नहीं हो सकता तथा ड्राइवर, गोडाउन आदि का व्यय बढ़ जाता है एवं ट्रांसपोर्ट से सामान पहुंचाने में देरी होती है. टोकन एवं परमिट विभाग में रिश्वत भी एक समस्या है. राहुल अग्रवाल एवं सांवरलाल अग्रवाल ने राज्य के परिवहन मंत्री तथा ट्रांसपोर्ट अधिकारियों से व्यापारियों की समस्या का शीघ्र समाधान करने का आग्रह किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement