घटना के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा एजेंसी सीआइएसएफ हरकत में आ गयी. एयर इंडिया के उक्त विमान एआई-729 में कुल 114 सवार थे. विमान को सुबह 9.50 बजे कोलकाता से गुवाहाटी के लिए उड़ान भरना था. विमान को अलग-थलग स्थान पर ले जाया गया. विमान के सभी यात्रियों को उतार कर तलाशी ली गयी. बम निराधी दस्ते ने इंच-इंच पूरे विमान की तलाशी ली.
तलाशी के बाद विमान से कुछ भी नहीं मिला. बम की अफवाह से विमान को उड़ाने भरने में दो घंटे की देरी हुई. विमान सुबह 11.45 बजे गुवाहाटी के लिए उड़ान भरा. इधर, विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट उक्त मोबाइल नंबर की जांच कर रही है. उक्त सिम राजमहल नाम के एक व्यक्ति के नाम पर है. पुलिस कॉलर तक पहुंचने के लिए घटना की जांच कर रही है.