Advertisement
किसानों से जबरन भूमि अधिग्रहण बंद हो
एआइएसएफ की सभा. वामपंथी दलों के बिना न बंगाल रहेगा, न देश : कन्हैया, कहा कोलकाता : सिंगूर मुद्दे पर एआइएसएफ नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि किसानों की सहमति के बिना उनकी जमीन लेना गलत है. मैं भूमि अधिग्रहण के खिलाफ नहीं हूं वरना उद्योग कैसे लगेंगे. लेकिन किसानों से जबरन उनकी जमीन नहीं […]
एआइएसएफ की सभा. वामपंथी दलों के बिना न बंगाल रहेगा, न देश : कन्हैया, कहा
कोलकाता : सिंगूर मुद्दे पर एआइएसएफ नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि किसानों की सहमति के बिना उनकी जमीन लेना गलत है. मैं भूमि अधिग्रहण के खिलाफ नहीं हूं वरना उद्योग कैसे लगेंगे. लेकिन किसानों से जबरन उनकी जमीन नहीं ली जानी चाहिए. यह पूछने पर कि क्या वह सिंगूर में तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के आंदोलन का समर्थन करते हैं तो उन्होंने कहा : मैं किसी व्यक्ति विशेष का समर्थन नहीं करता हूं. कोई एक व्यक्ति आंदोलन या क्रांति नहीं कर सकता. सब कुछ जनता तय करती है. समाज में सामूहिक प्रयास से बदलाव लाये जाते हैं.
इसलिए मैं किसी व्यक्ति विशेष का समर्थन नहीं करता. देश में वामपंथ के घटते जनाधार पर कन्हैया ने कहा कि वामपंथी पार्टियों को आंदोलनों के बीच रहना होगा और जनता की साझेदारी बढ़ानी होगी. वह गुरुवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन (एआइएसएफ) की ओर से महाजाति सदन में आयोजित एक सभा को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने बंगाल में बुरे दौर से गुजर रहे वामपंथी दलों की समालोेचना भी की. कहा कि वामपंथी दलों के बिना ना बंगाल रहेगा और ना देश. बंगाल एवं देश को बचाने के लिए वामदलों को मजबूत बनाने की जरूरत है. कश्मीर मुद्दे पर कहा कि यह भारत का एक अभिन्न अंग है. लेकिन हाल के दिनों में कुछ अलगाववादी नेती कश्मीर को भारत से अलग करना चाह रहे है. ऐसे में केंद्र सरकार को जल्द बातचीत की प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए. अन्यथा अलगाववादी नेताओं को बल मिलेगा. मौके पर सीपीआइ के प्रबोध पांडा, एटक के राज्य सचिव नवल किशोर श्रीवास्तव, एआइएसएफ नेता शुभम बनर्जी व अन्य मौजूद थे. इस मौके पर ऑल इंडिया युवा लीग कलकत्ता जिला कमेटी के महासचिव सुदीप बनर्जी, अध्यक्ष अमल देव राय, बड़ाबाजार युवा लीग के सचिव श्रीकांत सोनकर, तारकेश राय, डॉ नूर मोहम्मद सिद्दिकी, जीवन चंद्र पाइ ने भी कन्हैया को सम्मानित किया.
कैन्हया के आंदोलन से सबक लें वामपंथी : श्रीवास्तव
कोलकाता : एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने कहा कि ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआइएसएफ) नेता कन्हैया कुमार के आंदोलन से वामपंथी कार्यकर्ताओं को सबक लेना चाहिए. उनके दिखाये रास्ते पर चलना चाहिए. उन्होंने गुरुवार को महाजाति सदन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कन्हैया कुमार को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. कहा कि कन्हैया ने साबित कर दिया है कि आंदोलन और साहस से किसी भी ताकत का मुकाबला किया जा सकता है. मोदी के शासनकाल में श्रमिक हितों पर आघात किया गया है. दिन पर दिन महंगाई बढ़ रही है. वर्तमान परिस्थिति में कन्हैया कुमार युवा पीढ़ी के लिए प्ररेणास्रोत हैं.
कन्हैया के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
कोलकाता : ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआइएसएफ) के नेता कन्हैया कुमार के काेलकाता आगमन पर प्रदेश भाजपा के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. कन्हैया कुमार जब गुरुवार को महाजाति सदन में एआइएसएफ के कार्यक्रम में पहुंचे तो उनको भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा. जैसे ही कन्हैया कुमार की कार महाजति सदन पहुंची, भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कन्हैया पर सड़े-अंडे फेंकने शुरू कर दिये. उन्होंने श्री कुमार पर राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाया और उनकी निंदा की. पुलिस ने कहा कि तीन महिलाओं समेत दस प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement