22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी का आरोप, तीन पर प्राथमिकी

कोलकाता. भारतीय संग्रहालय (इंडियन म्युजियम) के तीन कर्मचारियों के खिलाफ फरजी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर वर्षों से नौकरी करने का आरोप लगा है. संग्रहालय के निदेशक ने न्यू मार्केट थाने में तीनों कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस से मिली जानकारी के […]

कोलकाता. भारतीय संग्रहालय (इंडियन म्युजियम) के तीन कर्मचारियों के खिलाफ फरजी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर वर्षों से नौकरी करने का आरोप लगा है. संग्रहालय के निदेशक ने न्यू मार्केट थाने में तीनों कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय संग्रहालय, जो जादूघर के नाम से भी जाना जाता है, के निदेशक जयंत सेनगुप्ता ने पुलिस को दी अपनी लिखित शिकायत में कहा है कि संग्रहालय के तीन कर्मचारियों, जो अभी डिजाइनर आर्टिस्ट, डिजाइनर कंपनी होल्डर व डिजाइनर मोल्ड के पद पर तैनात हैं, के जाति प्रमाण पत्र फरजी पाये गये हैं.

इन कर्मचारियों ने अलग-अलग तिथियों में वर्ष 1986 से 1989 के बीच नौकरी ज्वाइन की. हर महीने तनख्वाह उठा रहे थे. जाति प्रमाण पत्र फरजी होने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस को शिकायत दी गयी है. पुलिस का कहना है कि कागजातों की जांच की जा रही है. दोषी पाये जाने पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

उधर, निदेशक जयंत सेनगुप्ता का कहना है कि उन्हें कुछ कर्मचारियों के नकली कागजात के आधार पर नौकरी करने की जानकारी मिली तो उन्होंने सभी कर्मचारियों के दस्तावेजों की जांच करवायी. तीन कर्मचारियों के जाति प्रमाण पत्र नकली पाये गये. प्रबंधन को इसकी जानकारी दी गयी. इस मुद्दे पर प्रबंधन की बैठक हुई, जिसमें थाने में मामला दर्ज कराने का फैसला लिया गया. निदेशक ने कहा कि वह चाहते हैं कि पुलिस मामले की जांच करे और अगर तीनों कर्मचारियों ने सरकार को धोखा दिया है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें