Advertisement
मुर्शिदाबाद में तृणमूल को सफलता, कांग्रेस के विधायक ने थामा तृणमूल का झंडा
कोलकाता: मुर्शिदाबाद जिले में कांग्रेस को झटका लगने का सिलसिला जारी है. गुरुवार को मुर्शिदाबाद जिले के रेजीनगर के कांग्रेस विधायक रबीउन आलम ने तृणमूल कांग्रेस का झंडा थाम लिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 15 दिन के अंदर मुर्शिदाबाद के और दो विधायक तृणमूल में शामिल हो सकते हैं. रबिउल इसलाम के तृणमूल […]
कोलकाता: मुर्शिदाबाद जिले में कांग्रेस को झटका लगने का सिलसिला जारी है. गुरुवार को मुर्शिदाबाद जिले के रेजीनगर के कांग्रेस विधायक रबीउन आलम ने तृणमूल कांग्रेस का झंडा थाम लिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 15 दिन के अंदर मुर्शिदाबाद के और दो विधायक तृणमूल में शामिल हो सकते हैं. रबिउल इसलाम के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद जिले में सत्तारूढ़ पार्टी के विधायकों की संख्या बढ़ कर पांच हो गयी है.
गुरुवार को युवा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी ने रेजीनगर के विधायक को तृणमूल कांग्रेस का झंडा थमाया. इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी ने दावा करते हुए कहा कि बहुत जल्द कांग्रेस के और दो विधायक तृणमूल में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि नया वर्ष आने के पहले विधानसभा में विरोधी पार्टियों की संख्या शून्य हो जायेगी.
साधारणत: किसी विरोधी पार्टी से तृणमूल कांग्रेस में शामिल होनेवाले नेताओं को जिला पर्यवेक्षक ही पार्टी का झंडा थमाते हैं, लेकिन गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस भवन में कुछ और ही नजारा देखने को मिला. शुक्रवावर को कार्यक्रम के दौरान मुर्शिदाबाद के जिला पर्यवेक्षक व मंत्री शुभेंदु अधिकारी की अनुपस्थिति में ही सांसद अभिषेक बनर्जी ने संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया और उन्होंने ही पार्टी का झंडा आगंतुकों को थमाया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अगले 15 दिनों के अंदर जिले से और दो विधायक प्रतिमा रज्जाक व सायनी सिन्हा कांग्रेस छोड़ कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement