30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवाओं की प्रतिभा को विकसित करने की जरूरत : प्रो.राय

कोलकाता : कल्याणी में स्थित जेआइएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग द्वारा गुरुवार को संस्थान का पहला दीक्षांत समारोह में यहां 903 छात्रों को सम्मानित किया गय. इस माैके पर जेआइएस ग्रुप के चेयरमैन सरदार जोध सिंह, बोर्ड ऑफ गवर्नर्स, जेआइएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के चैयरमेन प्रो एस एम चटर्जी, मकाउत के वाइस चांसलर प्रो. सुब्रत कुमार […]

कोलकाता : कल्याणी में स्थित जेआइएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग द्वारा गुरुवार को संस्थान का पहला दीक्षांत समारोह में यहां 903 छात्रों को सम्मानित किया गय. इस माैके पर जेआइएस ग्रुप के चेयरमैन सरदार जोध सिंह, बोर्ड ऑफ गवर्नर्स, जेआइएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के चैयरमेन प्रो एस एम चटर्जी, मकाउत के वाइस चांसलर प्रो. सुब्रत कुमार दे, जेआइएस कॉलेज अॉफ इंजीनियरिंग के प्रिंसिपल डॉ मलय आर दवे आैर जेआइएस यूनिवर्सिटी की कॉर्पोरेट रिलेशंस की वाइस प्रेसिडेंट शीला सिंह घोष सहित अन्य कई विद्वान उपस्थित रहे. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आइआइइएसटी के निदेशक प्रो अजय कुमार राय ने कहा कि युवाओं में प्रतिभा भरी हुई है.
इस प्रतिभा को विकसित कर उन्हें सही दिशा देने की जरूरत है. ये युवा कई बड़े आविष्कार कर सकते हैं. जेआइएस छात्रों को इसी दिशा में ले जा रहा है. उम्मीद है कि भविष्य में यहां के छात्र सफलता की ऊंचाइयों तक जायेंगे. कार्यक्रम में जेआइएस के कुलपति तरणजीत सिंह ने कहा कि छात्र जीवन में सीखने-पढ़ने का हर पल हर युवा के लिए काफी महत्वूर्ण है. ज्ञान पूरे समाज व नयी पीढ़ी को सशक्त करता है. यहां न केवल छात्रों को पढ़ाई या स्नातक डिग्री के लिए तैयार किया जाता है, बल्कि उन्हें एक अच्छा इनसान और समाज का एक अच्छा नागरिक बनने की ट्रेनिंग भी दी जाती है, ताकि वे हर कसाैटी पर खरे उतर सकें. दीक्षांत समारोह केवल उनको सम्मानित करने के लिए नहीं, बल्कि उच्च शिक्षा में उन्हें आगे बढ़ाने में भी मदद करेगा. कार्यक्रम में बैच 2016 के बीटेक (स्नातक) के 657 छात्रों को सम्मानित किया गया. मास्टर डिग्री (एम.टेक, एमबीए, एसीए) के लिए 246 छात्रों को सम्मानित किया गया. इसमें वर्ष 2014 के 73 छात्रों, वर्ष 2015 के 110 छात्रों को, 2016 के 63 छात्रों को सम्मानित किया गया.

समारोह में जेआइएस कॉलेज अॉफ इंजीनियरिंग के प्रिंसिपल डॉ मलय आर दवे ने कहा कि जेआइएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, एक अग्रणी सेल्फ-फिनांस्ड ऑटोनोमस संस्थान है, जिसने 2012 में स्वायत्तता हासिल की. यहां न केवल शहर से बल्कि उपनगरीय इलाकों से भी छात्र पढ़ने आते हैं. छात्रों को हर तरफ से दक्ष बनाने के लिए सीआइआइ इनोवेशन लैब, टाटा टेक्नोलॉजी कोलेबोरेटिव इनोवेशनल लर्निंग लैब, ग्लोबल अपोरचुनिटी सेंटर के साथ सहभागिता की गयी है, जिससे स्नातक छात्र दुनिया में अपनी जगह बना सकें. प्लेसमेंट सेल के जरिये यहां के छात्र अच्छी नाैकरी भी पा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें