कोलकाता: केंद्र सरकार की एक महिला अधिकारी से छेड़खानी करने के आरोप में न्यू मार्केट थाने की पुलिस ने एक अधेड़ को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम निरंजन नस्कर (54) है.
वह भी केंद्र सरकार का कर्मचारी है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके विभाग के पास ही केंद्र सरकार के स्टोर्स व स्टेशनरी विभाग का एक दफ्तर है. वहीं निरंजन काम करता है. काम के दौरान कुछ महीनों से वह महिला के साथ दोस्ती करने की कोशिश कर रहा था. हर बार वह उसके प्रस्ताव को स्वीकार करने से इनकार कर देती थी.
बुधवार को धर्मतला मेट्रो स्टेशन के पास ऑफिस आने के दौरान निरंजन ने फिर उसे दोस्ती का प्रस्ताव दिया. प्रस्ताव को अपनाने से इनकार करने पर उसने उसका हाथ पकड़ लिया और छेड़खानी करने लगा. शोर मचाने पर आसपास के लोग वहां पहुंच गये और आरोपी को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया. बाद में न्यू मार्केट थाने में पीड़िता ने पहुंच कर आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद निरंजन को गिरफ्तार कर लिया गया.