28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महानगर में फरजी बैंक का खुलासा

कोलकाता. मध्य कोलकाता में डीआइसीआइसीआइ नामक एक फरजी बैंक की शाखा खोल कर उसमें नौकरी देने के बहाने मोटी रकम कर बेरोजगारों से ठगनेवाले गिरोह के दो सदस्यों को बऊबाजार थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम शुभोजीत घोष व सुशांत दलोई हैं. उनमें एक बैंक का चेयरमैन व दूसरा निदेशक […]

कोलकाता. मध्य कोलकाता में डीआइसीआइसीआइ नामक एक फरजी बैंक की शाखा खोल कर उसमें नौकरी देने के बहाने मोटी रकम कर बेरोजगारों से ठगनेवाले गिरोह के दो सदस्यों को बऊबाजार थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम शुभोजीत घोष व सुशांत दलोई हैं.

उनमें एक बैंक का चेयरमैन व दूसरा निदेशक के पद पर था. इनकी धोखाधड़ी का शिकार युवक विद्यानंद मंडल ने 66 हजार रुपये गंवाने के बाद बउबाजार थाने में शिकायत दर्ज करायी है, जिसके बाद इस फरजी बैंक का भंडाफोड़ हुआ और पुलिस ने दोनों अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों को मंगलवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर 12 दिनों के लिए उन्हें पुलिस हिरासत में भेजा दिया गया.

कैसे हुआ फरजी बैंक का खुलासा
पुलिस के मुताबिक पूर्व मेदिनीपुर निवासी विद्यानंद मंडल ने बउबाजार थाने में डीआइसीआइसीआइ बैंक में नौकरी देने का झांसा देकर 66 हजार रुपये ठगने की शिकायत दर्ज करायी है. उसने बताया कि सेंट्रल एवेन्यू स्थित इस बैंक की शाखा में डेवलपमेंट अधिकारी के पद पर नौकरी देने के बदले उससे बैंक के दो अधिकारियों ने रुपये लिये, लेकिन उसे नौकरी नहीं मिली.
जांच करने पर हैरान रह गयी पुलिस
पुलिस के मुताबिक उन्होंने जब इस मामले की जांच की, तो पता चला कि यह पूरा बैंक ही फरजी है. आरबीआइ व आरओसी की लिस्ट में इस बैंक का नाम कहीं नहीं है. इस जानकारी के बाद पुलिस ने सेंट्रल एवेन्यू स्थित इस बैंक की शाखा में छापेमारी की और चेयरमैन व निदेशक को गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी में डीआइसीआइसीआइ बैंक की इस शाखा से भारी मात्रा में रुपये जमा करने की रशीद व फिक्स डिपॉजीट फॉर्म भी जब्त किये गये.
पूर्व मेदिनीपुर में पांच सौ को बना चुका था ग्राहक
निदेशकों से पूछताछ करने पर पता चला कि पूर्व मेदिनीपुर में इसकी एक शाखा है. वहां इनके ग्राहक बननेवालों को सस्ती ब्याज दर पर लोन दिलाने के नाम पर वहां के अधिकारी लगभग पांच सौ ग्राहकों से लाखों रुपये बटोर चुके थे. महानगर में इसके पहले जोड़ाशांको इलाके में इस बैंक ने शाखा खोलकर लोगों को नौकरी देने के नाम पर लाखों रुपये बटोर कर अब सेंट्रल एवेन्यू में एक अन्य ब्रांच खोला था. इस जानकारी के बाद स्थानीय पुलिस की टीम ने पूर्व मेदिनीपुर में स्थित इस बैंक की फरजी शाखा को सील कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें