कोलकाता/पटना/छपरा. पश्चिम बंगाल, बिहार समेत कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति और गंभीर हो गयी है. राज्य के कई इलाकों में बाढ़ ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) के बांध से और पानी छोड़े जाने के कारण हालात बिगड़ गये हैं. सोमवार सुबह डीवीसी ने दुर्गापुर बैराज से 89730 क्यूसेक पानी छोड़ा. इससे पुरुलिया, बांकुड़ा, नदिया, बर्दवान, दुर्गापुर आदि क्षेत्रों में बाढ़ आ गयी है.
हालात को देखते हुए प्रशासन ने हावड़ा और हुगली में रेड अलर्ट जारी कर दिया है. हावड़ा के आमता और उदयनारायणपुर, हुगली के पुरसुरा, खानाकुल, जंगीपाड़ा में पानी भर गया है. उधर, बिहार के एक दर्जन जिलों में बाढ़ का कहर जारी है. छपरा, आरा, बक्सर, बिहारशरीफ, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, भागलपुर, मुंगेर, लखीसराय, खगड़िया और कटिहार में भी बाढ़ की स्थिति भयावह है. छपरा में गंगा, सोन तथा सरयू के पानी का कहर सोमवार को भी जारी रहा.
एनडीआरएफ ने 26 हजार को बचाया नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार समेत बाढ़ प्रभावित पांच राज्यों को पूरी मदद का भरोसा दिया है. उन्होंने कहा कि राहत व बचाव अभियानों के लिए केंद्र से पूर्ण सहायता दी जायेगी. पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से फोन पर बात की. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी स्थिति का जायजा लेने के लिए पांच राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की है. मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि मैं बिहार,उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और मध्य प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की सुरक्षा और कुशलक्षेम के लिए प्रार्थना करता हूं. केंद्र राहत व बचाव अभियानों में पूर्ण मदद का आश्वासन देता है.
मैं प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति के जल्द से जल्द सामान्य होने की उम्मीद करता हूं. मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पश्चिम बंगाल, बिहार और उससे लगते उत्तर प्रदेश के जिलों में गंगा खतरे के निशान को पार कर गयी. उत्तर प्रदेश में यमुना नदी भी उफान पर है.
इस बीच, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश व अन्य राज्यों के बाढ़ प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ ने अब तक 26400 से अधिक लोगों को बचाया है. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ने विभिन्न राज्यों में 56 राहत व बचाव दलों को लगाया है. बिहार एवं उत्तर प्रदेश में स्थिति पर नजर रखने के लिए उप महानिरीक्षक स्तर के दो अधिकारियों को लगाया गया है. बिहार में रविवार को एनडीआरएफ टीमों ने दीदारगंज से 3400 लोगों, बख्तियारपुर से 580, दानापुर से 545, छपरा से 380, वैशाली से 355 और मनेर में 15 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया.