पुलिस के मुताबिक तेज बारिश के कारण एक विशालकाय पेड़ नदिया हाउस के दीवार पर गिर पड़ी. इसके कारण दीवार का हिस्सा जमीन पर गिर पड़ा. दीवार के मलबे के अंदर फंसी एक महिला को बुधवार रात को ही निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि गुरुवार सुबह उस मलबे से एक बच्चे का शव बरामद किया गया. पुलिस को जांच में पता चला कि एक 45 वर्षीय व्यक्ति दीवार के पास एक शेड में अस्थायी घर में रहते थे.
Advertisement
पेड़ के साथ दीवार जमीन पर गिरने से बच्चे की मौत
कोलकाता. बुधवार रात को महानगर में तेज आंधी तूफान के दबाव में एक घर की चारदीवारी की दीवार गिर जाने से उसकी चपेट में आकर एक बच्चे की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना दक्षिण कोलकाता के ब्राइट स्ट्रीट में स्थित झाउतल्ला रोड में नदिया हाउस में […]
कोलकाता. बुधवार रात को महानगर में तेज आंधी तूफान के दबाव में एक घर की चारदीवारी की दीवार गिर जाने से उसकी चपेट में आकर एक बच्चे की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना दक्षिण कोलकाता के ब्राइट स्ट्रीट में स्थित झाउतल्ला रोड में नदिया हाउस में घटी.
महानगर में 80 पेड़ गिरे
आंधी बारिश के कारण बुधवार रात महानगर में करीब 80 पेड़ों के गिरने खबर सामने आयी है. कोलकाता नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य (पार्क, गार्डेन) देवाशीष कुमार ने बताया कि गिर चुके पेड़ों को बुधवार रात से ही हटाने की कार्य शुरू कर दिया गया. इसके लिए आपदा प्रबंधन विभाग की मदद ली गयी. पेड़ों को हटाने के लिए उनके नेतृत्व में प्रत्येक बोरो में एक टीम बनायी गयी थी. गुरुवार को भी कई जगहों पर पेड़ों को हटाने का कार्य जारी था. बेलेघाटा के 108 नंबर रोड स्थित एक मकान पर एक बड़े वृक्ष के टूट कर गिर जान के कारण यह मकान ढह गया. यह मकान पहले से खाली था, इसलिए यहां किसी प्रकार की जान माल की हानि नहीं हुई. महानगर की कई ऐसी बस्तियां हैं, जहां बुधवार रात बारिश के दौरान पेड़ गिर गये थे. पेड़ों को हटाने का कार्य चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement