जानकारी के अनुसार, 20 अगस्त को इस फेडरेशन का गठन किया जायेगा. गौरतलब है कि उत्तर बंगाल के खुले चाय बागानों के साथ ही बंद चाय बागानों के श्रमिकों की स्थिति पर नजर रखने के लिए फेडरेशन बनाया जा रहा है.
उन लोगों को दो रुपये किलो चावल व अन्य चिकित्सा सेवाएं मिल रही हैं या नहीं, फेडरेशन इन पर नजर रखेगा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर नेताजी इंडोर स्टेडियम में यह बैठक होगी, जिसमें तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सुब्रत बक्शी, प्रदेश महासचिव पार्थ चटर्जी, मंत्री शोभन देव चटर्जी, मंत्री अरूप विश्वास के साथ-साथ आइएनटीटीयूसी के लगभग 40 नेता उपस्थित रहेंगे.