न्यायाधीश ने चार दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर आरोपी को नगालैंड पुलिस के हवाले कर दिया. नगालैंड के दक्षिण कोहिमा थाने की एक विशेष टीम तीन दिनों पहले हावड़ा पहुंची थी. शनिवार सुबह लिलुआ थाना की मदद से आरोपी को उसके घर से दबोच लिया गया.
तीन दिनों पहले नगालैंड पुलिस की एक टीम यहां पहुंची. कोना के दास पाड़ा इलाके में लिलुआ थाना की पुलिस के सहयोग से खोजबीन शुरू हुई, लेकिन सफलता शनिवार सुबह मिली. पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह मंटू खान को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. वह अपना नाम बदल कर जमाकर्ताओं से रुपये एेंठ रहा था. इस मामले में कुछ आैर लोग शामिल हैं. रिमांड पर लेकर आरोपी से पूछताछ की जायेगी. इसके बाद बाकी आरोपियों के नामों का खुलासा होगा.