कोलकाता: ट्रैवल एजेंसी खोल कर काफी रियायती दरों में नेपाल की सैर कराने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये ऐंठने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम समीर सान्याल (48) है. वह दमदम इलाके के पीके टैगोर रोड का रहनेवाला है.
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि समीर ने लेक इलाके के दक्षिणापन में दफ्तर खोल रखा था. यहां वह काफी रियायती दर में लोगों को नेपाल ले जाने का लालच देता था. इसी लालच में पड़कर कर लेक इलाके की रहनेवाली कस्तुरी पाल ने समीर को एक लाख 64 हजार रुपये दिये थे. जिसके बदले कस्तुरी को नेपाल ले जाना था.
कस्तुरी का आरोप है कि रुपये देने के बावजूद समीर उसे नेपाल नहीं ले गया और ट्रैवल एजेंसी का दफ्तर बंद कर भाग गया. इसकी शिकायत 2012 में लेक थाने में उसने दर्ज करायी. जिसके बाद काफी तलाशी के बाद अंत में समीर को गिरकर लिया. उसके नाम पर लेक इलाके में ही दो और धोखाधड़ी के मामले दर्ज है. आरोपी को अदालत में पेश करने पर कोर्ट ने उसे 3 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दे दिया.