22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे. ग्रुप डी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, पांच गिरफ्तार

सीआइडी ने किया सभी आरोपियों को गिरफ्तार मेडिकल टेस्ट कराने के नाम पर तीन लाख रुपये एेंठ लिये कोलकाता : लवे के ग्रुप डी पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के आरोप में सीआइडी ने पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम अभिषेक झा, राजन कुमार साव, रंजन कुमार मिश्रा, हर्ष […]

सीआइडी ने किया सभी आरोपियों को गिरफ्तार
मेडिकल टेस्ट कराने के नाम पर तीन लाख रुपये एेंठ लिये
कोलकाता : लवे के ग्रुप डी पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के आरोप में सीआइडी ने पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम अभिषेक झा, राजन कुमार साव, रंजन कुमार मिश्रा, हर्ष नारायण झा और मुकेश कुमार बताये गये हैं.
क्या है मामला
सूत्रों के अनुसार, राजस्थान मूल के निवासी छोटेलाल की पहचान सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिये झारखंड मूल के निवासी अभिषेक से हुई थी. आरोप के अनुसार, अभिषेक ने अपने एक रिश्तेदार को रेलवे का वरिष्ठ अधिकारी बताकर छोटेलाल को नौकरी दिलाने की पेशकश की.
आरोपियों ने उसे एक वेबसाइट एड्रेेस देकर उसमें बॉयोडाटा भेजे जाने की बात कही. झांसे में आकर छोटेलाल व उसके दो साथियों ने उक्त वेबसाइट पर बायोडाटा भेजा. आरोपियों ने कहा था कि यदि उनका नाम उस वेबसाइट पर आयेगा तो उन्हें मेडिकल टेस्ट के लिए कोलकाता आना पड़ेगा. कुछ दिनों बाद उनका नाम उस वेबसाइट पर आया. विगत चार मई को छोटेलाल अपने दो अन्य साथियों को लेकर कोलकाता आया.
मेडिकल टेस्ट बीआर सिंह अस्पताल में कराने की बात कही गयी थी लेकिन आरोपी उन्हें लेकर एनआरएस अस्पताल पहुंचे. वहां उनकी कुछ चिकित्सीय जांच के बाद आरोपियों ने सभी युवकों से एक लाख रुपये यानी कुल तीन लाख रुपये ऐंठ लिये. छोटेलाल व उसके साथियों को कहा गया कि पैनल में नाम आने के बाद उन्हेें फोन किया जायेगा. विगत 14 मई को तीनों के पास आरोपियों ने फोन कर सोनारपुर स्टेशन बुलाया. 28 मई को तीनों वहां पहुंचे.
आरोपियों ने उनसे कहा कि उन्हें सोनारपुर स्टेशन में ही काम करना है. वे एक अधिकारी से मिलकर आते हैं, लेकिन उसके पहले उन्हें एक लाख रुपये देने होंगे. यानी एक बार फिर तीनों से कुल तीन लाख रुपये उन्होंने ऐंठे. काफी देर इंतजार करने के बाद भी कोई नहीं आया तो पीड़ितों ने सोनारपुर पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी. बाद में सीआइडी ने मामला अपने हाथ मेें ले लिया. मामले की जांच के बाद पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें