कोलकाता : राज्य सरकार ने अब बंगाल के सभी स्कूल, कॉलेज व यूनिवर्सिटी में आइटी का प्रयोग बढ़ाना चाहती है. राज्य सरकार ने प्रत्येक स्कूल, कॉलेज व यूनिवर्सिटी में दो ई-क्लास रूम (वर्चुअल क्लासरूम) बनाने का फैसला किया है. इस संबंध में राज्य के शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार ने सभी स्कूलों के शिक्षक प्रभारी से स्कूल के आधारभूत सुविधाओं के संबंध में रिपोर्ट पेश करने को कहा है.
सभी शिक्षक प्रभारी को अगले सप्ताह तक रिपोर्ट पेश करना होगा, सरकार स्कूलों द्वारा पेश किये गये रिपोर्ट पर सभी जिलाधिकारियों से रिपोर्ट मांगेगी. प्रथम चरण में राज्य के 762 कॉलेज व यूनिवर्सिटी व 2000 स्कूलों में यह क्लासरूम शुरू किया जायेगा और इस योजना पर लगभग 100 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. उन्होंने बताया कि महानगर व आस-पास के क्षेत्राें में जहां इंटरनेट की सुविधा है,
वहां सबसे पहले ई-क्लासरूम बनाये जायेंगे. इसके बाद जहां इंटरनेट की पर्याप्त सुविधा नहीं है. वहां इंटरनेट की व्यवस्था कर इस योजना को शुरू किया जायेगा. ई-क्लासरूम के माध्यम से महानगर में स्थित स्कूल के शिक्षक गांव के छात्रों को पढ़ा पायेंगे और गांव के छात्रों को इंटरनेट के माध्यम से विभिन्न विषयों की जानकारी दी जायेगी. प्रथम चरण में जंगलमहल क्षेत्र में स्थित तीन जिले बांकुड़ा, पुरूलिया व पश्चिम मेदिनीपुर और उत्तर बंगाल में स्थित तराई व दुआर्स क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित स्कूलों पर विशेष ध्यान रखा गया है.