कोलकाता: महानगर व निकटवर्ती इलाकों में आये दिन ऑटो चालकों की दादागीरी का शिकार यात्री हो रहे हैं. शनिवार को फिर एक ऑटो चालक ने एक महिला पर हमला किया. घटना न्यू अलीपुर पेट्रोल पंप के निकट घटी. घटना की शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया.
कब और कैसे घटी घटना
शनिवार सुबह 27 वर्षीया सोलंकी सेनगुप्ता ऑटो से न्यू अलीपुर पेट्रोल पंप के निकट उतरी. किराये के लिए उसने चालक को 50 रुपये दिये. ऑटो चालक बापी सेन ने महिला यात्री से छुट्टा मांगा. इस पर महिला ने छुट्टा नहीं होने की बात कही. आरोप के मुताबिक, इतना सुनते ही बापी भड़क उठा और महिला को अपशब्द कहने लगा. विरोध करने पर उसने महिला से र्दुव्यवहार किया. बाद में स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से वह शांत हुआ. न्यू अलीपुर इलाके में हाल ही में ऐसी ही एक घटना घटी थी, जिसमें ऑटो चालक के घूसे एक युवती घायल हो गयी थी. यहां भी विवाद का कारण महिला यात्री के खुदरा नहीं दे पाना था.
आज होगी पेशी
कोलकाता पुलिस के डीसी (साउथ) मुरलीधर ने कहा है कि मामले की शिकायत दर्ज कर ली गयी है. आरोपी को रविवार को अदालत में पेश किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा ऐसे किसी भी मामले को बरदाश्त नहीं किया जायेगा.