Advertisement
एक लाख पौधे लगाने का संकल्प
कोलकाता : गंगा मिशन ने अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज, लायंस क्लब ऑफ कलकत्ता एलीट, कोलकाता पुलिस, वेस्ट बंगाल पुलिस, प्रदूषण नियंत्रण मंडल व कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी के सहयोग से एक लाख पौधे लगाने का निर्णय किया है. शुक्रवार को प्रेस क्लब में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर इसकी घोषणा की गयी. इस दौरान गंगा मिशन के […]
कोलकाता : गंगा मिशन ने अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज, लायंस क्लब ऑफ कलकत्ता एलीट, कोलकाता पुलिस, वेस्ट बंगाल पुलिस, प्रदूषण नियंत्रण मंडल व कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी के सहयोग से एक लाख पौधे लगाने का निर्णय किया है.
शुक्रवार को प्रेस क्लब में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर इसकी घोषणा की गयी. इस दौरान गंगा मिशन के राष्ट्रीय सचिव प्रह्लाद राय गोयनका ने बताया कि गंगा नदी एवं पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से यह पहल शुरू की गयी है.
ऐसे तो सोमवार से पौधारोपण शुरू हो गया है लेकिन इसका औपचारिक शुभारंभ 15 जुलाई को नदिया जिला अंतर्गत कृष्णनगर के रवींद्र भवन में कार्यक्रम आयोजित कर किया जायेगा. इसी तरह का कार्यक्रम 17 जुलाई को कांचरापाड़ा स्थित कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी के प्रांगण में आयोजित होगा. मुख्यत: उत्तर 24 परगना तथा नदिया जिले के 30 थाना क्षेत्रों में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाये जायेंगे.
गोयनका ने बताया कि अभी तक लगभग 5 हजार पौधे लगाये जा चुके हैं. वन महोत्सव दिवस से यह अभियान पूरा रफ्तार पकड़ लेगा. उक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज के मुख्य संरक्षक जय प्रकाश सिंह ने कहा कि पौधों से ही जीवन है.
अत: इन्हें बढ़ावा देने तथा मौजूदा वृक्षों के संरक्षण के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को आगे आने की जरूरत है. मौके पर शंकर बख्श सिंह, विजय गुप्ता, हरित रतन, सालोनी साल्वी, आरपी सिंह, विजेंद्र सिंह, प्रभुनाथ सिंह व विनय सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement