Advertisement
हावड़ा पुलिस की नागरिकों के लिए ट्रॉमा एंबुलेंस परिसेवा
हावड़ा : हावड़ा पुलिस ने नारायणा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के साथ मिलकर ‘किरण’ नामक चौबीसो घंटे चलनेवाली नि:शुल्क ट्रॉमा एंबुलेंस परिसेवा को लांच किया. पुलिस महानिदेशक सुरजीत कर पुरकायस्थ ने इसे न्यू सांतरागाछी बस टर्मिनल पर हावड़ा पुलिस के ‘सेफ ड्राइव सेव लाइफ’ अभियान के तहत लांच किया. इस अवसर पर सांसद प्रसून बनर्जी, राज्य […]
हावड़ा : हावड़ा पुलिस ने नारायणा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के साथ मिलकर ‘किरण’ नामक चौबीसो घंटे चलनेवाली नि:शुल्क ट्रॉमा एंबुलेंस परिसेवा को लांच किया. पुलिस महानिदेशक सुरजीत कर पुरकायस्थ ने इसे न्यू सांतरागाछी बस टर्मिनल पर हावड़ा पुलिस के ‘सेफ ड्राइव सेव लाइफ’ अभियान के तहत लांच किया. इस अवसर पर सांसद प्रसून बनर्जी, राज्य के सिंचाई मंत्री राजीव बनर्जी तथा खेल राज्य मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला भी मौजूद थे.
हावड़ा सिटी के पुलिस आयुक्त देवेंद्र प्रकाश सिंह, नारायणा हेल्थ के जोनल निदेशक आर वेंकटेश तथा फेसिलिटी निदेशक राकेश वर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे. पूरी तरह सुसज्जित इन छह एंबुलेंस को सांसद प्रसून बनर्जी के एमपी फंड से मुहैया किया गया है.
हावड़ा सिटी पुलिस तथा नारायणा सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल इन्हें मुख्य स्थानों पर तैनात करेगा, ताकि सड़क हादसों में घायल पीड़ितों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया जा सके. इन एंबुलेंस में नारायणा के पारामेडिकल स्टाफ भी मौजूद रहेंगे. 8017311111 पर कॉल कर इनके कमांड सेंटर से संपर्क किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement