22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्लैक मंडे : हादसों में तीन की मौत

कोलकाता. 24 घंटों में महानगर के एकाधिक जगहों पर हुए सड़क हादसे में एक मासूम बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि पांच से ज्यादा लोग जख्मी हो गये, इसमें भी एक किशोर शामिल है. पहली घटना मध्य कोलकाता के बऊबाजार इलाके के जीसी एवेन्यू में सोमवार सुबह 7.30 बजे के करीब की […]

कोलकाता. 24 घंटों में महानगर के एकाधिक जगहों पर हुए सड़क हादसे में एक मासूम बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि पांच से ज्यादा लोग जख्मी हो गये, इसमें भी एक किशोर शामिल है. पहली घटना मध्य कोलकाता के बऊबाजार इलाके के जीसी एवेन्यू में सोमवार सुबह 7.30 बजे के करीब की है.

यहां पिता की आंखो के सामने एक मासूम बच्चे की मौत हो गयी. मृत बच्चे का नाम अजीज सेंटवाला (10) है. वह कक्षा एक का छात्र था और हरिबाड़ी लेन का रहनेवाला था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वह सोमवार सुबह पिता कैद सेंटवाला के साथ स्कूल जा रहा था. सेंट्रल एवेन्यू व गणेश चंद्र एवेन्यू क्रॉसिंग में वह सड़क किनारे खड़ा था. सिग्नल खुला होने के समय अचानक वह एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इस घटना के बाद बऊबाजार थाने की पुलिस ने उस ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. इस घटना को लेकर काफी देर तक इलाके में तनाव व्याप्त रहा.

दूसरी घटना कालीघाट इलाके की है. पुलिस के मुताबिक हाजरा क्रॉसिंग व एसपी मुखर्जी रोड में एक तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से एक वृद्ध राहगीर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृत राहगीर का नाम मनोरंजन सार (62) है. वह पूर्व मेदिनीपुर का रहनेवाला था. पुलिस के मुताबिक, रात नौ बजे के करीब वह एक अज्ञात बस की चपेट में आकर बुरी तरह से जख्मी हो गया. उसे तुरंत एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के घरवालों को इसकी सूचना दे दी गयी है.
तीसरी घटना मानिकतल्ला इलाके के उल्टाडांगा फ्लाइओवर ब्रिज में रविवार रात को घटी है. यहां एक तेज रफ्तार में जा रही स्कूटी नियंत्रण खोते हुए रेलिंग से टकरा गयी. स्कूटी पर सवार घायल को तत्काल एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत बताया. मृत चालक का नाम मोहम्मद फैजल (18) है. वह अम्हर्स्ट स्ट्रीट इलाके के केसी सेन स्ट्रीट का रहनेवाला था. उसके पास से मिले कागजात के आधार पर उसके घरवालों को इसकी सूचना दे दी गयी है.
चौथी घटना बेहला इलाके के डायमंड हार्बर रोड में शाम चार बजे की है. यहां एसडी-5 रूट की बस में चढ़ने के दौरान एक महिला गिर पड़ी. इस घटना में उसे काफी चोट लगी है. जख्मी महिला का नाम देवी सरदार (39) है. स्थानीय लोगों की मदद से उसे विद्यासागर स्टेट जनरल अस्पताल ले जाया गया. वहां उसकी हालत नाजुक बतायी गयी है. बेहला थाने की पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है. जख्मी महिला दक्षिण 24 परगना के विष्णुपुर की रहनेवाली है.
पांचवी घटना ठाकुरपुकुर इलाके में सोमवार सुबह 11 बजे के करीब की है. यहां एक मिनी बस के धक्के से एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी. जख्मी युवती का नाम रीता पाल (23) है. गंभीर हालत में उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है. जख्मी युवती मध्यमग्राम की रहनेवाली है.
छठी घटना उत्तर कोलकाता के चितपुर इलाके में सोमवार शाम छह बजे की है. यहां 43 नंबर रूट की बस के धक्के से टैक्सी में बैठे पांच यात्री जख्मी हो गये. सभी को आरजीकर अस्पताल में ले जाया गया. चितपुर थाने की पुलिस ने वहां पहुंच कर स्थिति को सामान्य किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें