कोलकाता : 26 जून 1975 को देश में आपातकाल की घोषणा की गयी थी. इसकी याद में शनिवार को भाकपा (माले) की ओर से एक रैली निकाली गयी. इस रैली में माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, राज्य सचिव पार्थ घोष सह पार्टी के अन्य नेताओं ने हिस्सा लिया. रैली महानगर के कॉलेज स्क्वायर से राणी रासमणि तक निकाली गयी.
पार्थ घोष ने कहा कि देश में 40 साल पहले आपातकाल लगाया गया था. एक बार फिर अब मोदी सरकार के शासन काल में आपातकाल की स्थिति पैदा हो गयी है. उन्होंने मोदी सरकार पर धर्म के नाम पर देश को बांटने का आरोप लगाया.