23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के मरीज को कोलकाता में मिला नया जीवन

कोलकाता: बिहार के पटना निवासी दिनेश (बदला हुआ नाम) को महानगर के एक निजी अस्पताल में जीवनदान मिला. मैसिव हार्ट अटैक के बाद उनके हृदय में छेद हो गया था. ऐसी स्थिति में मरीज को बचाना चिकित्सक के लिए काफी मुश्किल हो जाता है. लेकिन कोलकाता के मेडिका सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ने इस मुश्किल ऑपरेशन […]

कोलकाता: बिहार के पटना निवासी दिनेश (बदला हुआ नाम) को महानगर के एक निजी अस्पताल में जीवनदान मिला. मैसिव हार्ट अटैक के बाद उनके हृदय में छेद हो गया था. ऐसी स्थिति में मरीज को बचाना चिकित्सक के लिए काफी मुश्किल हो जाता है. लेकिन कोलकाता के मेडिका सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ने इस मुश्किल ऑपरेशन में सफलता पाकर मरीज को नया जीवन दे दिया. तीन डॉक्टरों की टीम ने करीब सात घंटे तक ऑपरेशन किया और सफल हुये. टीम में डॉ खालिद इकबाल, डॉ. कुणाल सरकार एवं डॉ. संदीप सरदार शामिल थे.
बता दें कि 56 वर्षीय दिनेश को कुछ दिन पहले मैसिव हार्ट अटैक आया था. इससे उनके हृदय में छेद हो गया था. चिकित्सकों के अनुसार इस तरह के मामले काफी कठिन होते हैं. बचने और जान जाने का प्रतिशत समान होता है. इस मर्ज का अंतिम उपाय ऑपरेशन होता है, लेकिन यह काफी जोखिम भरा होता है. दिनेश को पटना में दिल का दौरा पड़ा था.
स्थानीय चिकित्सकों ने नयी दिल्ली रेफर कर दिया. दिल्ली ले जाने के दौरान दिनेश की तबीयत और बिगड़ गयी. घरवाले उन्हें कोलकाता लेकर आये और मेडिका सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भरती कराया. यहां जांच में पता चला की मरीज की तीन आर्टरी में ब्लॉकेज था. हृदय के दायें एवं बायें वेंट्रिकल के बीच छेद हो गया था. इस स्थिति में हर्ट फेलियर हो जाता है. हालांकि इतना कठिन ऑपरेशन करने में यहां के चिकित्सक सफल हुये. मरीज का हार्ट चालू रखने के लिये अरोटिक बैलून पंप का सहारा लेना पड़ा.
हार्ट अटैक से दिल में छेद होने के मामले कम होते हैं. लेकिन यह काफी गंभीर होता है. यह ऑपरेशन आसान नहीं होता, क्योंकि मरीज की मौत भी हो सकती है. ऑपरेशन से दिनेश के हृदय में तीन ग्राफटिंग की गयी और छेद बंद कर दिया गया है. अब मरीज पूरी तरह स्वस्थ है.
डॉ खालिद इकबाल
वरिष्ठ कॉर्डियक सर्जन, मेडिका सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल\

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें